Weight loss के लिए खीरा है हीरा, आज ही करें डाइट में शामिल, जानें इसके फायदे 

Health benefits of Cucumber: खीरा में भरपूर मात्रा में पानी के साथ विटामिन ए, बी और सी पाया जाता है. यह न सिर्फ प्यास बुझाता है बल्कि वजन भी कम करता है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Weight loss के लिए खीरा है हीरा, आज ही करें डाइट में शामिल, जानें इसके फायदे 
नई दिल्ली:

Cucumber For Weight Loss: गर्मियों में खीरा खाने फायदेमंद होता है. सड़क पर चलते-चलते भूख-प्यास लग जाए तो खीरा से बेहतर कुछ भी नहीं. इसमें न सिर्फ भरपूर मात्रा में पानी होता है बल्कि विटामिन-ए, विटामिन-बी और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. खीरा में पौटेशियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज भी होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाता है. खीरा मेटाबॉलिज्म को ठीक रखने, ब्लड कैल्शियम के लेवल को कंट्रोल करने, शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाने के साथ वजन को कम करने का भी काम करता है. वजन को कम करने के लिए खीरा को आप अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं खीरा को डाइट में शामिल करने के फायदे (Health benefits of Cucumber)-

Hyperthermia: गर्मी में बॉडी के तापमान को संतुलित रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 6 चीजें,  शरीर भीतर से रहेगा कूल-कूल 

खीरा खाने से वजन होता है कम (eating cucumber reduces weight) 

खीरा में लगभग 80 प्रतिशत पानी होता है, जो प्यास बुझाने के साथ आपको लंबे समय तक तृप्ति का अहसास दिलाता है. इसमें मौजूद फाइबर आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता है. वहीं खीरा को वजन कम करने के लिए हीरा कहा जाता है. कारण कि यह लो डेंसिटी और जीरो फैट वाला फूड है. इसमें बहुत कम कैलोरी होता है, जो आपके वजन को कम करने में सहायक है. 

Advertisement

कब्ज से मिलेगी राहत (Constipation gets relief)

खीरा में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है, जो खाना पचाने में मददगार होता है. लंबे समय से आप कब्ज से परेशान है तो इसे रोजाना डाइट में शामिल करने से कब्ज में आराम मिलता है. 

Advertisement

Aloe Vera Shot: हर दिन एलोवेरा का एक शॉट लेने से मिलेंगे ये जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ, घर पर इन चीजों को मिलाकर बनाएं

Advertisement

वजन कम करने के लिए कैसे खाएं खीरा (how to eat cucumber to lose weight)

स्मूदी से पेट रहेगा भरा-भरा (Cucumber Smoothie)

खीरा की स्मूदी पेट को लंबे समय तक भरा रहता है. इसके लिए खीरो को ग्राइंड करें, आप चाहे तो इसमें गाजर, पुदीने की पत्तियां भी मिला सकते हैं. अब इसमें नमक डालकर पिएं. रोजाना खीरे की स्मूदी से वजन संतुलित रहता है.

Advertisement

खीरे का बनाए सलाद और रायता (Cucumber Salad and Raita)

खीरा से अधिक समय तक पेट भरा रहता है. ऐसे में जब भी भूख लगे, एक प्लेट खीरा का सलाद खा लें. सलाद पर नमक और चाट पाउडर डालकर खा सकते हैं. खीरा को  कदूकस करके दूसरे सब्जियों जैसे गाजर, प्याज, टमाटर आदि को मिलाकर भी सलाद बना सकते हैं. वजन कम करने के लिए खीरा का रायता भी खाया जा सकता है. खीरा का रायता बच्चों को भी बेहद पसंद होता है. खीरे का रायता पेट को ठंडक देने के साथ आपको तृप्ति भी देता है. 

Weight Loss Exercises: मोटापा से हो गए हैं परेशान तो वजन घटाने के लिए 10 मिनट रोज करें ये एक्सरसाइज

कब खाएं खीरा (when to eat cucumber)

खीरा में काफी मात्रा में पानी होता है, ऐसे में खीरा खाकर तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए. वहीं रात में खीरा खाने से बचना चाहिए, इससे नींद में परेशानी हो सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles