OpenAI ने 5 करोड़ सैलरी वाली हेड ऑफ प्रिपेयर्डनेस पद की नौकरी निकाली, जिसका उद्देश्य AI के खतरों को रोकना है इस पद पर नियुक्त व्यक्ति को AI के संभावित खतरों की निगरानी, थ्रेट मॉडल बनाना और साइबर हमलों को रोकना होगा AI की सोचने की क्षमता इसे खतरनाक बनाती है, विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में मानवता के लिए खतरा बन सकता है