बांग्लादेश की पूर्व PM और BNP की प्रमुख नेता खालिदा जिया का निधन हो गया. खालिदा जिया और शेख हसीना की दशकों पुरानी राजनीतिक दुश्मनी ने बांग्लादेश की राजनीति की दिशा को प्रभावित किया. खालिदा को उनकी सख्ती और दृढ़ता के कारण ‘आयरन लेडी’ कहा जाता था, जिन्होंने पुरुषप्रधान राजनीति को चुनौती दी.