अमित शाह ने कहा कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी और उसका मजबूत आधार है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक भाजपा ने बंगाल में वोट प्रतिशत और सीटों में लगातार ग्रोथ दर्ज की है. 2014 में भाजपा को दो सीटें और 17 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 2021 में 77 सीटें और 38 प्रतिशत वोट हासिल हुए.