क्या केसर के साथ Soaked Raisins खाने से Periods Pain से राहत पाने में मदद मिलती है? जानें क्या है सच

Period Pain Remedies: क्या आपने कभी पीरियड्स के दर्द और क्रैम्प्स से राहत पाने के नुस्खे के तौर पर भीगी हुई किशमिश और केसर का सेवन करने के बारे में सुना है? यह पॉपुलर घरेलू उपचार (Home Remedies) कितना फायदेमंद है. यहां जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
क्या केसर के साथ Soaked Raisins खाने से Periods Pain से राहत पाने में मदद मिलती है? जानें क्या है सच
Periods Pain से राहत पाने के लिए कई उपाय काफी प्रभावी हो सकते हैं.

Home Remedies For Period Pain: पीरियड्स का दर्द मासिक धर्म वाली महिला के लिए छोटे से छोटे काम को भी बेहद मुश्किल बना सकता है. दर्द, मतली, दस्त, सिरदर्द और क्रैम्प्स के अलावा हम चाहते हैं कि अगले 2 दिन जल्द से जल्द बीत जाएं. पीरियड्स (Periods) के शुरुआती दिनों में पेट में तेज दर्द और क्रैम्प्स होते हैं. हालांकि ये सभी को महसूस नहीं होता है कुछ महिलाओं को अपने मासिक धर्म के अंत के दौरान कोई दर्द नहीं होता है. वहीं कुछ लोग पहले दिन होने वाली असुविधा को सहन नहीं कर सकते हैं.

Chest Infection से जाम हो जाए छाती और सांस लेने में हो परेशानी तो तुरंत रिकवरी के लिए खाएं ये 6 फूड

अत्यधिक दर्द आपको काम के दिनों या कॉलेज या स्कूल जानें में परेशानी का कारण बन सकता है. ऐसे में पीरियड्स के दर्द से निपटने के लिए कई घरेलू उपचार आजमाए जाते हैं, लेकिन क्या सभी उपाय कारगर हैं? अगर आप अक्सर पीरियड्स क्रैम्प्स और पीएमएस मूड स्विंग से छुटकारा पाने के लिए प्राकृतिक उपचार अपनाते हैं तो संभावना है कि आप भीगे हुए किशमिश और केसर का सेवन जैसे तरीके आजमाते होंगे. लेकिन ये कितने कारगर हैं? यहां उसी के बारे में बताया गया है.

पीरियड्स के दर्द से निपटने में किशमिश और केसर कितनी फायदेमंद?

किशमिश फाइबर से भरपूर होती है और पानी में भिगोने पर प्राकृतिक रेचक के रूप में काम करती है. यह कब्ज को रोकने में मदद करता है और पूरे दिन आपकी पाचन प्रक्रिया को कंट्रोल रखता है. किशमिश नेचुरल शुगर से भरपूर होती है और एक्स्ट्रा कैलोरी का सेवन किए बिना मीठा खाने की इच्छा को कम करने का एक शानदार तरीका है.

Men's Health: 40 की उम्र के बाद पुरुषों को शरीर में दिखें ये बदलाव, तो अलर्ट हो जाएं, लापरवाही पड़ सकती है भारी

जबकि केसर भी पीएमएस के लक्षणों के इलाज में कारगर मानी जाती है. 2008 में मेडिकल जर्नल बीजेओजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार किया गया था केसर का सेवन पीरियड्स के दौरान काफी फायदेमंद माना जाता है.
.
इसके अलावा आप अपनी डाइट में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों के लिए फलियां, सब्जियां और फल भी प्राप्त कर सकते हैं. आप शकरकंद, चुकंदर, गाजर का भी सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कुंभ पर Mukhtar Abbas Naqvi का राजनीतिक और धार्मिक दृष्टिकोण, सुनिए क्या बोले?