हर साल डायबिटीज से होती हैं 4.82 लाख से ज्यादा मौतें, युवाओं में बढ़ रहा टाइप-2 डायबिटीज का प्रकोप : WHO

टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित 2.6 लाख से ज्यादा बच्चों और किशोरों को इंसुलिन और मॉनिटरिंग की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही. साथ ही, टाइप-2 डायबिटीज का प्रकोप भी युवाओं में बढ़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डायबिटीज एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है.

दक्षिण-पूर्व एशिया (जिसमें भारत भी शामिल है) में हर साल 4.82 लाख से ज्यादा लोगों की मौत डायबिटीज से होती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए ब्लड शुगर की इस समस्या को रोकने और कंट्रोल करने के उपाय बढ़ाने की अपील की. डायबिटीज एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है. इससे अंधापन, किडनी फेल होना, दिल का दौरा, स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों ने डायबिटीज के इलाज के लिए सेवाओं को बेहतर बनाने में बड़ी प्रगति की है.

यह भी पढ़ें: सूर्य की किरणों से विटामिन डी लेने का सही समय क्या है? कैसे पहचानें कि शरीर में इस विटामिन की कमी हो गई?

युवाओं में बढ़ रहा टाइप-2 डायबिटीज का प्रकोप:

जून 2024 तक, 6 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए तय प्रोटोकॉल पर आ चुके हैं. यह आंकड़ा 2025 तक 10 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके बावजूद कई चुनौतियां बाकी हैं. टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित 2.6 लाख से ज्यादा बच्चों और किशोरों को इंसुलिन और मॉनिटरिंग की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही. साथ ही, टाइप-2 डायबिटीज का प्रकोप भी युवाओं में बढ़ रहा है.

डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक सायमा वाजेद ने कहा, "डायबिटीज के इलाज की समय पर सुविधा उपलब्ध कराना जान बचा सकता है." उन्होंने सेवाओं को समान, समग्र, सुलभ और किफायती बनाने की बात कही. सायमा वाजेद ने बयान कोलंबो, श्रीलंका में "वर्ल्ड डायबिटीज डे 2024" की दो दिवसीय क्षेत्रीय बैठक में दिया.  इस साल की थीम थी: ‘बाधाएं तोड़ें, अंतर भरें.'

यह भी पढ़ें: सफेद बालों को काला करना है, तो नारियल तेल में ये काली चीज मिलाकर लगाएं, जड़ समेत मिलेंगे नेचुरल ब्लैक हेयर

"कोलंबो कॉल टू एक्शन"

डायबिटीज की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट और अधिकारियों ने "कोलंबो कॉल टू एक्शन" अपनाया. इसमें सदस्य देशों से मिलकर काम करने, इनोवेशन लाने, इलाज सुनिश्चित करने और लोगों को जागरूक करने की अपील की गई.

Advertisement

डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर-जनरल डॉ. टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि "डायबिटीज से पीड़ित 80 करोड़ लोगों में से आधे से अधिक को इलाज नहीं मिल रहा." उन्होंने इसे रोकने, सही समय पर पहचानने और बेहतर इलाज के लिए प्रयास तेज करने की जरूरत पर जोर दिया. संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी ने सुझाव दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मानक इलाज प्रक्रिया, जरूरी दवाइयां, गुणवत्तापूर्ण जांच उपकरण और कुशल स्वास्थ्यकर्मियों से लैस किया जाए. सायमा वाजेद ने यह भी कहा कि "डायबिटीज को रोकना सरकारों, स्वास्थ्य सेवाओं और समाज की साझा जिम्मेदारी है."

फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly में Congress का अब तक का सबसे बुरा प्रदर्शन, Political Expert ने बताई वजह