Blood Pressure के मरीजों के लिए फायदेमंद है डार्क चॉकलेट, जानें अन्य फायदे

Dark Chocolate: चॉकलेट खाना भला किसे पसंद नहीं . अगर आप किसी से ये सवाल करते हैं कि क्या उसे चॉकलेट खाना है तो यकिनन उसका जवाब हां होगा. लेकिन वहीं जब बात डार्क चॉकलेट की आती है तो कई लोग इसके कड़वे स्वाद के कारण इसे खाना पसंद नहीं करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dark Chocolate: डार्क चॉकलेट का सेवन भी सेहत के लिहाज से अच्छा माना जाता है.

Health Benefits Of Dark Chocolate: चॉकलेट खाना भला किसे पसंद नहीं . अगर आप किसी से ये सवाल करते हैं कि क्या उसे चॉकलेट खाना है तो यकिनन उसका जवाब हां होगा. लेकिन वहीं जब बात डार्क चॉकलेट की आती है तो कई लोग इसके कड़वे स्वाद के कारण इसे खाना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन कहते हैं न कड़वी चीजें सेहत के लिए लाभदायक होती हैं. ठीक उसी तरह डार्क चॉकलेट का सेवन भी सेहत के लिहाज से अच्छा माना जाता है. कई रिसर्च ये कहते है कि डार्क चॉकलेट सेहत के लिए फायदेमंद है. डार्क चॉकलेट के सेवन से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं इसे हार्ट हेल्थ के लिए भी अच्छा माना जाता है.

यहां जानें डार्क चॉकलेट खाने के 5 कारण- Here're 5 Reasons To Eat Dark Chocolate:

1. मोटापा-

डार्क चॉकलेट के सेवन से मोटापे को कम करने में मदद मिल सकती है. इसका सेवन करने से भूख जल्दी नहीं लगती जिससे हम अधिक खाने से बचे रहते हैं, और वजन को मैनेज कर सकते हैं. 

International Tiger Day 2022: टाइगर के बारे में आपको नहीं पता होंगी ये बातें, विश्व बाघ दिवस पर जानें 8 दिलचस्प फैक्ट्स

Advertisement

2. कोलेस्ट्रॉल-

कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है डार्क चॉकलेट का सेवन. डार्क चॉकलेट में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

Remedies To Relieve Tired Eyes: क्या आप भी करते हैं लैपटॉप पर घंटों काम? अपनाएं ये घरेलू उपाय आंखें रहेंगी हेल्दी

Advertisement

3. एंटी एंजिग-

डार्क चॉकलेट में एंटी एंजिग गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. इतना ही नहीं डार्क चॉकलेट के सेवन से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. 

Advertisement

4. ब्लड सर्कुलेशन-

डार्क चॉकलेट का सेवन ब्लड सर्कुलेशन के लिए अच्छा माना जाता है. चॉकलेट में पाए जाने वाला फ्लेवेनॉल्स खून के थक्के बनने से रोकता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार हो सकता है. 

Monkeypox: क्या कोविड की तरह ही फैलता है मंकीपॉक्स, किस तरह की सावधानियां बरतें? डॉक्टर के पास कब जाएं? जानें इसके बारे में सबकुछ

5. एनर्जी-

अगर आप भी बार-बार थकान महसूस करते हैं तो आपके लिए एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डार्क चॉकलेट का सेवन बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking