न करें हर 'वायरल मसाज' पर भरोसा, कोमा, मिर्गी और लकवे का शिकार बना सकती है सोशल मीडिया पर छाई ये Relaxing Neck Massage

Health Tips: अक्सर इस तरह से गले के आसपास की मसाज करवाते हैं तो आप पैरालिसिस के शिकार हो सकते हैं. जानिए किस नस के दबना है जानलेवा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

Carotid Artery Blockage : हजामत करवाने के बाद अक्सर लोग चंपी (Champi) करवाते हैं. सही तरीके से मसाज या चंपी कराने की बजाए जो लोग इस तरह अनट्रेंड लोगों से मसाज करवाते (Risky Neck Massage) हैं वो भारी मुसीबत में भी फंस सकते हैं. ये जानलेवा भी साबित हो सकता है या इतनी परेशानी में तो डाल ही सकता है कि किसी बड़ी तकलीफ का कारण बन जाए. क्योंकि ये अनट्रेंड मसाज वाले भी नहीं जानते कि एक गलत नस दबने से कितना खतरा हो सकता है. आजकल गले की नस की मसाज का ट्रेंड देखा जा रहा है.

Some of The Neck Massage Dangers: इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral on Social Media) हो रहे हैं. और वहीं पर वीडियोज देख कर लोग पार्लर में जाकर इस तरह की मसाल की मांग कर रहे हैं. इसे रिलेक्सेशन मसाज का नाम दिया जा रहा है. जिसमें पार्लर का कोई कर्मी गले की कुछ नसों को कुछ सेकेंड्स के लिए दबाता है और बाद में छोड़ देता है. इसके बाद मसाज कराने वाले व्यक्ति को कुछ देर के लिए अजीब झटके लेते देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि इस मसाज से लोग रिलेक्स (Massage for Relaxation) हो जाते हैं और तनाव दूर होता है. ऐसे में लोग भी पूरा सच जाने बगैर इसे करा रहे हैं. लेकिन क्या आप जातने हैं कि इस तरह की मसाज जानलेवा (neck massage can lead to injury) साबित हो सकती है. जी हां, यह मसाज आपको पैरालिसिस या फिट्स का शिकार बना सकती है.  हाल ही में एक एक्सपर्ट (Expert Explains) ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर इस बारे में जानकारी दी तो चलिए समझते हैंं गले की किस नस के दबने से आप इस मुसीबत का शिकार हो  सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :  Vitamin B12 Foods: विटामिन B12 से भरपूर फूड्स की लिस्ट, जो दूर करेगी बी12 की कमी

कैरोटिड आर्टरी क्या है? | What Is Carotid Artery

आप अपने गले को गौर से देखते हैं तो सामने उभरी हुई एक मोटी सी पाइपनुमा नस अंदर आती है. जब भी घबराहट होती, जोर से कुछ गटकते हैं तो गले के इस हिस्से को ऊपर नीचे होता हुआ भी महसूस कर सकते हैं. आमतौर पर गले की हिफाजत की बात आती है तो इसी हिस्से की फिक्र की जाती है. जबकि इस हिस्से के दोनों और वो धमनियां भी होती हैं जो दिल से ब्रेन तक नॉर्मल ब्लड ले जाती हैं. जिसकी वजह से ब्रेन नॉर्मली काम कर पाता है. यही धमनियां कैरोटिड आर्टरी कहलाती हैं.

Advertisement
Advertisement

इसे भी पढ़ें : How to Love Yourself: दुनिया में सबसे पहले करें खुद से प्यार, कैसे सीखें खुद से प्यार करना, याद रखें ये 3 मंत्र

Advertisement

केरोटिड आर्टरी पर मसाज के नुकसान

डॉ. यश झामनानी ने इंस्टाग्राम पर केरोटिड आर्टरी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि कैसे रिलैक्सेशन के नाम पर गले पर दोनों ओर से एक पर्टिकुलर जगह पर प्रेशर दिया जा रहा है. आम लोगों को नहीं पता होता है कि ये हिस्सा कैरोटिड आर्टरी है. जो दिमाग तक नॉर्मल खून सप्लाई कर रही है. इसे ज्यादा देर दबाने से फिट्स आ सकते हैं या फिर दिमाग में ब्लॉकेज हो सकता है और पैरालिसिस का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए मसाज के नाम पर गले के इस हिस्से को दबाकर रखने की गलती नहीं की जानी चाहिए.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Controversy: क्‍या है संभल जामा मस्जिद विवाद? | UP News | Masjid Survey
Topics mentioned in this article