कंघी करने से लगता है डर? गुच्छों में झड़ने लगे हैं बाल? जानें क्या हो सकती हैं इसकी वजहें और बालों का झड़ना तुरंत कैसे बंद करें

Hair fall problem : बालों का टूटना कई सामान्य कारणों से हो सकता है. सबसे पहले, पोषण की कमी जैसे विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन की कमी से बाल कमजोर होते हैं और टूटने लगते हैं. इन सभी कारणों से बचने और सही देखभाल से बालों की सेहत को बेहतर रखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बालों को टूटने से बचाने के उपाय

How to Stop Hair Fall: हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं हमारी बाल. बालों का हेल्दी होना हमारी डेली रुटीन और खानपान की आदतों पर भी निर्भर करता है. लेकिन अगर बाल अनहेल्दी हैं और टूट रहे हैं तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं. बालों का टूटना (Baal kyu jhadte hain) कई कारणों से हो सकता है, जिनमें पोषण की कमी, हार्मोनल असंतुलन, मानसिक तनाव, गलत हेयर केयर आदतें और जेनेटिक्स प्रमुख हैं. जब शरीर को जरूरी विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन की कमी होती है, तो बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने (Baal tootna) लगते हैं. इन सब कारणों, बचाव और सही देखभाल से बालों की सेहत को बेहतर रखा जा सकता है.

किन कारणों से होता है हेयर फॉल (Causes Behind Hair Fall)


1. बालों के झड़ने का जेनेटिक कारण :

बालों का झड़ना ज्यादातर जेनेटिक कारणों से होता है, जिसे एंड्रोजेनेटिक एलोपीसिया (androgenetic alopecia) कहा जाता है. यह एक जेनेटिक स्थिति है, जिसमें शरीर के हार्मोन, विशेष रूप से टेस्टोस्टेरोन, बालों के रोम के आकार को छोटा कर देते हैं और उनके बढ़ने की स्पीड को कम कर देते हैं. पुरुषों में यह अक्सर माथे और सिर के बीच के हिस्से से शुरू होता है, जबकि महिलाओं में बालों का थिन होना या पतला होना सामान्य है. इस स्थिति के कारण बाल धीरे-धीरे गिरते जाते हैं और नए बालों के बढ़ने में रुकावट आती है. यह समस्या जेनेटिक होती है, यानी अगर परिवार में किसी को यह समस्या रही है, तो संभावना रहती है कि अगली पीढ़ी में भी यह समस्या हो सकती है.

2. बढ़ती उम्र बालों के झड़ने का कारण :

बढ़ती उम्र के साथ बालों का झड़ना एक सामान्य प्रोसेस है. जो शरीर में प्राकृतिक बदलावों के कारण होता है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर में हार्मोनल चेंजेस होते हैं, जिससे बालों के बढ़ने की गति धीमी पड़ जाती है और बालों के रोम सिकुड़ जाते हैं. इसके अलावा, उम्र के साथ ब्लड सर्कुलेशन भी कम हो जाता है. जिससे बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता. इस कारण बाल पतले होकर झड़ना शुरू हो जाते है. महिलाओं में मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल असंतुलन भी बालों के झड़ने को बढ़ा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : सर्दी के मौसम में इस टाइम खा ल‍िया संतरा तो हो जाएगा कमाल, म‍िलेंगे कई फायदे, बदल जाएगी काया | सर्दी में संतरा खाने से क्या होता है?

Advertisement

3. कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से झड़ सकते हैं बाल :

कैंसर ट्रीटमेंट, खासकर कीमोथेरेपी और रेडिएशन, बालों के टूटने और झड़ने की प्रमुख वजह बन सकते हैं क्योंकि ये इलाज शरीर में तेजी से कोशिकाओं को प्रभावित करते हैं. जिनमें बालों की रोम कोशिकाएं भी शामिल हैं. कीमो थेरेपी दवाइयां कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करती हैं, लेकिन ये स्वस्थ बालों की कोशिकाओं को भी प्रभावित करती हैं. जिसके कारण बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. रेडिएशन उपचार से प्रभावित क्षेत्र के आस-पास बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं. जिससे बाल पतले होकर टूटने लगते हैं. इसे "कैमो-इंड्यूस्ड एलोपीसिया" (Chemotherapy-induced alopecia) कहा जाता है. हालांकि, अधिकांश मामलों में उपचार के बाद बाल फिर से उगने लगते हैं, लेकिन बालों की क्वालिटी और स्ट्रक्चर में बदलाव आ सकता है.

Advertisement

4. बाल गिरने की वजह हो सकता है तनाव :

तनाव बालों के टूटने का एक प्रमुख कारण बन सकता है, क्योंकि मानसिक तनाव शरीर में हार्मोन्स को इम्बैलेंस कर देता है, जिससे बालों के विकास की प्रक्रिया प्रभावित होती है. तनाव के दौरान शरीर में कोर्टिसोल नामक हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जो बालों के विकास को रोक सकता है और उन्हें कमजोर बना सकता है. इसके कारण बालों का झड़ना या टूटना अधिक होने लगता है. 

Advertisement

5. हार्मोनल इम्बैलेंस :

हार्मोनल इम्बैलेंस भी बालों के टूटने का एक मुख्य कारण है, क्योंकि यह शरीर में हॉर्मोन्स के असंतुलन के कारण बालों के डेवलप सर्कल को इफेक्ट करता है. महिलाओं में प्रेगनेंसी, पीरियड्स, या मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल बदलाव होते हैं. जबकि पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का असंतुलन बालों के झड़ने का कारण बन सकता है. इसके अलावा, थायरॉयड ग्लेंड की समस्या, जैसे हाइपोथायरॉयडिज्म या हाइपरथायरायडिज्म, भी बालों के झड़ने का कारण हो सकती है. 

पीले दांतों को सफेद कैसे करें? | How to Whiten Teeth at Home? | दांत दर्द से तुरंत राहत| Oral Health | Watch video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha
Topics mentioned in this article