क्या वाकई योग से टाइप 2 डायबिटीज़ का खतरा 40 फीसदी तक कम हो सकता है!

Type 2 Diabetes: रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को डायबिटीज़ होने का खतरा है, अगर वे नियमित योग करें तो टाइप 2 डायबिटीज़ होने की संभावना 40% तक घट सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Type 2 Diabetes: योग से टाइप 2 डायबिटीज़ का खतरा 40% तक कम हो सकता है!

Type 2 Diabetes: डायबिटीज़ आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है हाल ही में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक नई रिपोर्ट पेश की, जिसमें योग को डायबिटीज़ से बचाव में असरदार बताया गया है. रिपोर्ट का नाम है ‘योग और टाइप 2 डायबिटीज़ की रोकथाम', जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को सौंपा गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को डायबिटीज़ होने का खतरा है, अगर वे नियमित योग करें तो टाइप 2 डायबिटीज़ होने की संभावना 40% तक घट सकती है.

यह रिपोर्ट RSSDI (Research Society for the Study of Diabetes in India) द्वारा तैयार की गई है, जिसका नेतृत्व डॉ. एस.वी. मधु ने किया. रिपोर्ट में खास योग आसनों का भी ज़िक्र है जो डायबिटीज़ से बचाव में मददगार हो सकते हैं. अब तक की अधिकतर रिसर्च डायबिटीज़ से पीड़ित लोगों पर थी. यह स्टडी सिर्फ संभावित मरीजों पर केंद्रित है. डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह भारत की प्राचीन परंपरा और आधुनिक विज्ञान का मेल है, जो देश को स्वस्थ बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- उल्टे जवाब और रिस्की फैसले? जानिए क्यों ये टीन-एज बच्चों की ग्रोथ के लिए जरूरी हैं

आपको बता दें कि योग एक प्राचीन अभ्यास है जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है. योग से कई शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ होते हैं जिनमें बेहतर मुद्रा, लचीलापन, शक्ति, संतुलन और शरीर की जागरूकता शामिल है. रोजाना सुबह योग करने से शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है.

Watch Video : Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet and Lifestyle

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Opposition पर जमकर बरसे CM Yogi, कहा- 'कुछ राजनीतिक दल बांटने का काम कर रहे हैं' | UP News