सर्दियों में तेजी से घटेगा वजन, भूल जाएंगे क्‍या होता है मोटापा, खाएं ग्रे कलर के ये दाने, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

Benefits of Bajra: बाजरा एक पोषण पावर हाउस के रूप में जाना जाता है, जो न सिर्फ शरीर को गर्मी देता है बल्कि वेट लॉस में भी मददगार होता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How can I lose weight in winter? सर्दियों (Winter Diet) में आप बाजरा को अपनी वेट लॉस डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

Benefits of Bajra For Weight Loss: सर्दियों के मौसम में लोग जमकर खाना-पीना करते हैं, ऐसे में वजन बढ़ना (Vajan Badhna) लाजमी है. इस परेशानी से बचने के लिए आप ऐसे फूड्स को चुनें जिनके साथ मौसम का मजा भी आए, साथ ही आप वजन पर भी कंट्रोल (Vajan control kaise kare) कर सकें. बाजरा इसका एक परफेक्ट उदाहरण है. बाजरा (Bajra) एक पोषण पावर हाउस के रूप में जाना जाता है, जो न सिर्फ शरीर को गर्मी देता है बल्कि वेट लॉस में भी मददगार होता है. सर्दियों (Winter Diet) में आप बाजरा को अपनी वेट लॉस डाइट (Winter Weight Loss Diet) का हिस्सा बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि बाजरा वेट लॉस (Bajra for Weight Loss) में कैसे मदद करता है.

सर्दियों में वजन घटाने के लिए बाजरे के फायदे (Benefits of Bajra For Weight Loss In Winter)

पोषक तत्वों से भरपूर और कैलोरी में कम

बाजरा पोषक तत्वों से भरपूर एक अनाज है, जो जरूरी विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है. इसमें कैलोरी काफी कम है, जो वेट लॉस में मदद करता है.

फाइबर से भरपूर

बाजरे में फाइबर की मात्रा भरपूर होती है. फाइबर तृप्ति की भावना को बढ़ावा देता है और आपको कम खाने पर मजबूर करता है, जिससे कुल कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है. यह पाचन में भी सहायता करता है और ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है, जो सर्दियों के दौरान एनर्जी के लेवल को बनाए रखने के लिए अहम है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : Hepatitis B/Hepatitis C and Pregnancy: 95 फीसदी रोगियों में नहीं दिखते हेपेटाइटिस के लक्षण, जानें शिशु को कैसे बचाएं

Advertisement

मेटाबॉलिज्म को करे बूस्ट

बाजरे में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने में योगदान करते हैं. तेज मेटाबॉलिज्म शरीर को अधिक कुशलता से कैलोरी जलाने में मदद करता है, बैलेंस डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज के साथ वजन घटाने को बढ़ावा देता है.

Advertisement

शरीर को रखें गर्म

सर्दियों के दौरान, हमारा शरीर गर्म और आरामदायक भोजन चाहता है. बाजरा, जिसे अक्सर रोटी या दलिया के रूप में खाया जाता है, शरीर को भरपूर पोषक तत्व तो देता है ही शरीर को गर्म भी रखता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी