बालों को नेचुरली है करना है काला तो चुकंदर के रस में मिलाकर लगा लें ये चीज, जड़ से काले होंगे बाल, कभी नहीं लगाना पड़ेगा कलर

Natural Hair Dye: सफेद बालों को काला करने के लिए बाजार में मिलने वाले डाई से ज्यादा बेहतर है घर पर बने नेचुरल डाई का इस्तेमाल करना. ये जड़ से बालों को काला कर देता है और बार-बार बालों को रंगने की जरूरत नहीं पड़ती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बालों को काला करने के लिए घर पर बनाएं डाई.

Natural Hair Dye: सिर पर सफेद बाल दिखते ही टेंशन होने लगती है. खासतौर से महिलाओं के लिए बालों का सफेद होना बहुत टेंशन की बात होती है. दरअसल बालों की सफेद होना बढ़ती उम्र का लक्षण माना जाता है. लेकिन आज के समय में इसे उम्र से जोड़कर नहीं देख सकते हैं. क्योंकि आज के समय में बच्चों से लेकर नौजवानों तक में बालों के सफेद होने की समस्या बेहद आम हो गई है. सफेद बालों को काला करने के लिए लोग हेयर डाई और कलर लगाते हैं लेकिन ये कुछ ही समय के लिए होता है. कुछ समय बाद ये रंग छूटने लगता है और बाल सफेद दिखने लग जाते हैं. वहीं इनमें मौजूद केमिकल बालों को नुकसान भी पहुंचा सकता है. कई बार इनके इस्तेमाल के बाद से बालों के सफेद होने की स्पीड और बढ़ जाती है. ऐसे में बेहतरी इसी में है कि बिना कोई रिस्क लिए आप बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद लें.

 बालों को काला करने के लिए नैचुरल डाई (Natural Hair Dye)

बता दें कि पुराने समय में बालों को काला करने के लिए दादी-नानी के नुस्खों को आजमाते थे. बता दें कि लोग घर पर नेचैुरल डाई बनाते थे और बालों को काला करते थे. आज हम आपको एक ऐसा ही दादी-नानी का नुस्खा बताते हैं. इस डाई को बनाने के लिए चाहिए- 

  • मेंहदी की पत्तियां
  • चुकंदर का रस 
  • चायपत्ती का पानी 

ये भी पढ़ें: सुबह और रात को सोने से पहले 2 घूंट पी लीजिए इस चीज के, नेचुरली निखर जाएगी आपकी त्वचा, यूं बनेगी ग्लोइंग

Advertisement

ऐसे बनाएं डाई 

  • इस डाई को बनाने के लिए मेंहदी की पत्तियों को सुखाकर उसे पीसकर पाउडर बना लें. 
  • अब इस कटोरी में इसका पाउडर लें.
  • इसमें चायपत्ती का पानी डालकर मिक्स करें. 
  • अब इसमें 2-3 चम्मच चुकंदर का रस मिला लें. 
  • अब इस पेस्ट को छह घंटों के लिए रख दें.
  • इसके बाद इस पेस्ट को बालों पर लगा लें.
  • फिर आधे से एक घंटे के बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें. 
  • बालों को सुखाकर उन पर तेल लगा लें.
  • अगले दिन शैंपू करें. 

बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार इस डाई को लगा सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: Deputy CM Brijesh Pathak ने दिया मामले की जांच का आश्वासन