पढ़ने का नाम लेते ही रोने लगता है बच्चा, रोज कराएं ये 3 योगासन, कंप्यूटर से भी तेज होगा दिमाग, सबसे पहले पूरा करेगा होमवर्क | Yoga Poses To Increase Your Brain Power

Tips to sharpen your kids brain: अगर आप अपने बच्‍चे के डेली लाइफ में इन योगा को शामिल कर दें तो आपके बच्‍चे का दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलेगा और भूलने की परेशानी भी गायब हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पढ़ने का नाम लेते ही रोने लगता है बच्चा, रोज कराएं ये 3 योगासन, कंप्यूटर से भी तेज होगा दिमाग, सबसे पहले पूरा करेगा होमवर्क | Yoga Poses To Increase Your Brain Power
बच्‍चों के ब्रेन को शार्प करने वाले योग | Yoga For Kids Brain | Tips to sharpen your kids brain

How Can I Make My Child's Brain Sharp? योग ना केवल हमारे शरीर को हेल्‍दी रखने में मदद कर सकता है, यह मेंटल हेल्‍थ (Mental health) के लिए भी काफी उपयोगी है. अगर आप अपने लाइफस्‍टाइल में योग को शामिल कर लें तो दिमाग की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. बच्‍चों के लिए भी योग कई तरह से फायदेमंद है. अगर आप अपने बच्‍चे के दिमाग को कंप्यूटर की तरह तेज बनाना चाहते हैं तो योग (Yoga) को उनकी लाइफस्टाइल में शामिल कराएं. हम यहां 3 ऐसे योगासनों की जानकारी दे रहे हैं, जो बच्‍चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

दिमाग को तेज कैसे करें पढ़ाई में? बच्‍चों के ब्रेन को शार्प करने वाले योग | Yoga For Kids Brain | Tips to sharpen your kids brain

ताड़ासन

ताड़ासन को ट्री पोज भी कहते हैं. इसके अभ्यास से एकाग्रता बढ़ती है और शरीर में संतुलन आता है. इसे करने के लिए आप मैट पर सीधा खड़े हो जाएं और फिर दोनों हाथों को ऊपर उठाकर शरीर को स्ट्रेच करें. अब गहरी सांस लें और पेट की मांसपेशियों को अंदर की तरफ स्‍ट्रेच कर रखें. कुछ देर होल्ड करें और फिर हाथ को नीचे कर लें. इसे भी पढ़ें : कमर तक लटकती 'नागिन' जैसी मोटी हो जाएगी चोटी, हफ्ते में बस दो बार मिक्स कर के लगाएं ये दो तेल

सुखासन

बच्चा अगर बेचैन और परेशान रहता है तो उसे सुखासन जरूर कराएं. यह मन को शांत करने और मेमोरी बढ़ाने में मदद करता है. इसे करने के लिए मैट पर पैरों को मोड़ कर बैठ जाएं. कमर गर्दन सीधी रखें और तनकर बैठ जाएं. अपने हाथों को घुटने पर रखें और आकाश की तरह मुंह उठाकर आंख बंद कर गहरी सांस लें और छोड़ें. फिर रिलैक्‍स हो जाएं. इसे भी पढ़ें : हर किसी से उम्मीदें लगा बैठते हैं आप, तो जानें दूसरों से या रिश्तों में एक्सपेक्टेशन्स कैसे कम करें | How to stop expecting from others

Advertisement

बालासन

बालासन भी मेंटल डेवलपमेंट के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसे करने के लिए वज्रासन में बैठ जाएं और आगे की तरफ झुकें. दोनों हाथों को एडि़यों के पास रखें और कुछ देर इस पोजीशन में रहें. फिर सामान्‍य पोजीशन में आ जाएं. इस तरह अगर आपका बच्‍चा रोज योग करेगा तो उसका स्‍ट्रेस एंजाइटी दूर होने के साथ साथ वह शांत, खुश और रिलैक्‍स रहेगा. इस तरह उसका दिमाग बेहतर काम करेगा और चीजों को याद रखने में भी उसे मदद मिलेगी.

Advertisement

How can I remove tan from my face quickly | Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर | Watch Video-

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor और Pahalgam Attack पर BJP MP Manoj Tiwari ने लिखा गाना - सिंदूर की ललकार
Topics mentioned in this article