गाजियाबाद में गिरफ्तार हर्षवर्धन जैन के नाम विदेशों में 25 से अधिक कंपनियां और कई बैंक खाते रजिस्टर्ड हैं. हर्षवर्धन जैन ने दस वर्षों में 162 बार विदेश यात्रा की, जिनमें सबसे अधिक यूएई और यूके शामिल हैंण् नोएडा एसटीएफ 300 करोड़ से अधिक के हवाला और लाइजनिंग घोटाले की जांच कर रही है, जिसमें जैन की संलिप्तता हैण्