वर्कआउट के बाद इन 5 चीजों को खाने से करें परहेज, कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं अनजाने में ये गलती

Post-Workout Meal: कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जिन्हें वर्कआउट के बाद खाना हानिकारक हो सकता है. आइए जानें वर्कआउट के बाद किन फूड्स से बचना चाहिए.

Advertisement
Read Time: 3 mins
कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जिन्हें वर्कआउट के बाद खाना हानिकारक हो सकता है.

Food To Avoid After Workout: वर्कआउट के बाद सही फूड्स का चयन बहुत जरूरी है. इससे न केवल आपको एनर्जी मिलती है, बल्कि आपकी मांसपेशियों की मरम्मत भी होती है. हालांकि, कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जिन्हें वर्कआउट के बाद खाना हानिकारक हो सकता है. अगर आप वर्कआउट करते हैं तो आपको कुछ चीजों को खाना बंद कर देना चाहिए, नहीं तो आपको धीमा पाचन, हाई फैट या डायजेशन रिलेटेड परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हम यहां उन फूड्स की एक लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिन्हें आपको वर्कआउट के बाद नहीं खाना चाहिए.

वर्कआउट के बाद न खाएं ये चीजें | Avoid Eating These Foods After Workout

1. फ्राइड फूड्स न खाएं

इसमें अनहेल्दी फैट होता है और इसे पचाना कठिन हो सकता है, जिससे पोषक तत्वों का एब्जॉर्ब्शन धीमा हो जाता है. इसके बजाय चिकन या मछली जैसे ग्रील्ड या बेक्ड लीन प्रोटीन स्रोतों का सेवन करें.

Advertisement

2. शुगरी सीरियल्स बिल्कुल न खाएं

शुगरी सीरियल्स में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है जो ब्लड शुगर को बढ़ाने और एनर्जी लॉस का कारण बन सकती है. लगातार एनर्जी के लिए एक्स्ट्रा प्रोटीन के साथ साबुत अनाज (जैसे ग्रीक योगर्ट या दूध) एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

यह भी पढ़ें: हर सुबह हर्बल धनिया चाय पीने के 5 फायदे जानने के बाद आप भी रोज पिएंगे ये Herbal Tea

3. हाई फैट वाले फूड्स

हाई फैट फूड्स पाचन को धीमा कर देते हैं जिससे एक्सरसाइज के दौरान असुविधा हो सकती है और फैट पोषक तत्वों के एब्जॉर्ब्शन को धीमा कर सकता है. वर्कआउट से कुछ घंटे पहले मध्यम मात्रा में हेल्दी फैट जैसे एवोकाडो या नट्स का सेवन करें.

4. सोडा या शुगरी ड्रिंक्स

इन ड्रिंक्स में जरूरी पोषक तत्व प्रदान किए बिना हाई शुगर और खाली कैलोरी होती है. इसके बजाय पानी, नारियल पानी या पानी या लो फैट वाले दूध के साथ प्रोटीन शेक का सेवन करें.

Advertisement

5. मसालेदार भोजन

मसालेदार भोजन फिजिकल एक्टिविटी के दौरान पाचन संबंधी परेशानी और सीने में जलन का कारण बन सकता है. वर्कआउट के बाद के भोजन के लिए हल्के मसाले चुनें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: जेल में बंद कैदियों के लिए बिल लाने पर लगी मुहर | Mohan Yadav