Artificial Intelligence की मदद से होगी टीबी के मरीजों का सफल इलाज, जानिए कैसे होगा फायदेमंद

टीबी एक ऐसी बीमारी है अगर सही समय पर मरीज को उपचार न मिले तो यह मरीज के लिए घातक साबित हो सकती है. कई मामलों में टीबी का उपचार नहीं मिलने से मरीजों की मौत भी हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पता लगेंगे टीबी के मरीज.

टीबी एक ऐसी बीमारी है अगर सही समय पर मरीज को उपचार न मिले तो यह मरीज के लिए घातक साबित हो सकती है. कई मामलों में टीबी का उपचार नहीं मिलने से मरीजों की मौत भी हो जाती है. हालांकि, टीबी जैसी घातक बीमारी से निदान दिलाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है. केंद्र सरकार टीबी को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है. पीएम मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. 

इस कड़ी में यूपी के गाजियाबाद में टीबी के मरीजों को खोजने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रदेश का पहला जिला गाजियाबाद बन जाएगा, जहां टीबी को खोजने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. डिजिटल एक्स-रे मशीन में एआई सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कराया जाएगा, ताकि मरीज में टीबी के लक्षण मिलते ही मशीन खुद ही उसे चिह्नित कर दे. गाजियाबाद जिला टीबी अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि दो केंद्रों में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी इजाजत मिल गई है.

सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स छोड़ो बस खाना शुरू कर दें ये चीज, टमाटर जैसा लाल हो जाएगा चेहरा

उन्होंने कहा कि इस तकनीक से सिर्फ डॉक्टरों को ही नहीं, बल्कि मरीजों को भी लाभ होगा. डॉक्टरों को मरीजों की रियल टाइम की रिपोर्टिंग मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि गत वर्ष 21 हजार टीबी के मरीज सामने आए थे. जिनका इलाज शुरू किया गया. 31 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक हमने एक कैंपेन चलाया है. इस कैंपेन के तहत  6500 मरीज टीबी के निकले. इसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस दौरान हमारे सामने सबसे बड़ी दिक्कत मरीजों की एक्‍सरे र‍िपोर्ट का इंतजार था. इससे दवा शुरू करने में समय लगता था. लेकिन, एआई तकनीक से मरीज के रियल टाइम एक्सरे के परिणाम अपडेट हो जाएंगे. इससे मरीजों को समय पर दवा मिलेगी.

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: हमारे मतभेद मामूली हैं... तो Raj Thackeray और Uddhav Thackeray में हो गई सुलह?