Anshula Kapoor Did Body Transformation By Following This Simple Diet Plan, It Is Difficult To Recognize After Reducing Fat

Weight Loss: इन दिनों अंशुला कपूर सोशल मीडिया पर अपने अनबीलिबेबल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. हर कोई अंशुला के इस कायापलट से हैरान हैं और यही सवाल कर रहे हैं कि अंशुला कपूर ने अपना वजन घटाया तो घटाया कैसे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने एक आसान और हेल्दी डाइट फॉलो कर किया अपना वेट लॉस

Weight Loss Diet Plan: यकीनन वजन कम करना एक मुश्किल टास्क है लेकिन बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने न सिर्फ वजन कम किया बल्कि अनबीलिबेबल ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान भी कर दिया है.  बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी उन्हीं में से एक हैं. अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) उन स्टार किड्स में से एक हैं जो भले ही फिल्मों से दूर हों  लेकिन पापुलेरिटी में वो भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. इन दिनों अंशुला कपूर सोशल मीडिया पर अपने अनबीलिबेबल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. हर कोई अंशुला के इस कायापलट से हैरान हैं और यही सवाल कर रहे हैं कि अंशुला कपूर ने अपना वजन घटाया तो घटाया कैसे?

पीरियड रैशेज से बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

हाल ही में अंशुला ने अपना एक डाइट प्लान वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उनके दिन भर की डाइट के बारे में बताया गया है. चलिए आपको भी बताते हैं अंशुला कपूर का वो डाइट प्लान (Diet Plan) जिससे उन्होंने अपना फैट टू फिट होने तक का सफर तय किया है.. 

अंशुला कपूर का डाइट प्लान | Diet Plan Of Anshula Kapoor

ब्रेकफास्ट: अंशुला कपूर नाश्ते में अमरनाथ ब्रेड टोस्ट के साथ अंडे का ऑमलेट या फिर उबला हुआ अंडा खाती हैं. इसके साथ ब्रेकफास्ट के वक्त वो ब्लैक कॉफी लेना पसंद करती हैं. 

लंच: लंच के वक्त अंशुला कपूर आलू गोभी और मटर की सब्जी और इसके साथ घर का बना हुआ चिकन और रागी के आटे से बनी रोटी खाती है.  लंच में अंशुला कम से कम कार्ब लेने की कोशिश करती हैं.

सर्दियों में भी अनेक गजब के फायदे देता है सेब, जानिए हर दिन खाना क्यों जरूरी है

 इवनिंग स्नैक्स: अंशुला कपूर की तरह आप भी स्नैक्स में ग्रीक योगर्ट या फिर दही के साथ अखरोट खा सकते हैं. ये आपकी भूख को शांत करने के साथ-साथ आपको एनर्जी भी देगा. 

 पोस्ट वर्कआउट स्नैक्स: यह बहुत ही इंपॉर्टेंट वक्त होता है क्योंकि वर्कआउट करने के बाद बॉडी को एनर्जी की जरूरत पड़ती है. इस वक्त अंशुला कपूर गुड़ और तिल का लड्डू खाती हैं.  इसके साथ ही अमरनाथ ब्रेड से बना हुआ एग वेजी सैंडविच खाती हैं जिसमें एक एग व्हाइट और एक अंडे का पूरा भाग शामिल होता है. 

Advertisement

High Cholesterol लेवल के इन 5 Risk Factors को लेकर रहें सचेत, वर्ना बिगड़ सकती है बात

 डिनर: डिनर के वक्त अंशुला कपूर काफी हेल्दी और लाइट डाईट लेती हैं. वो रागी की रोटी, चिकन टिक्का, पनीर और पुदीने की चटनी खाती हैं. 

 लेट नाइट स्नैक्स: अगर आप भी वेट लॉस जर्नी में हैं तो अंशुला कपूर की तरह देर रात भूख लगने पर लाइट  प्रोटीन शेक पी सकते हैं या फिर लो फैट एक गिलास दूध पीना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar में हर परिवार को 20 महीने में देंगे सरकारी नौकरी..Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान | Bihar Election