Aluminum Foil Side Effects: क्या आप भी खाते हैं फॉयल पेपर में रखा खाना, तो जान लें ये बड़े नुकसान

Aluminum Foil Side Effects: एल्युमीनियम फॉयल पेपर में खाना पैक करके खाने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Aluminum Foil Side Effects: एल्युमीनियम फॉयल पेपर रखा खाना कितना हेल्दी?

Aluminum Foil Side Effects:  हम सभी बच्चे के टिफिन से लेकर ऑफिस के लंच तक को रैप करने के लिए फॉयल पेपर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फॉयल पेपर का इस्तेमाल हमारी सेहत के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है. ज्यादातर बीमारियों के पीछे हमारा खानपान और लाइफस्टाइल मेन कारण होता है. इसलिए अक्सर ये कहा जाता है कि हमेशा हेल्दी खान-पान रखें. क्योंकि खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान मेन बीमारियों का कारण है. एल्युमीनियम फॉयल पेपर में खाना पैक करके खाने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. तो चलिए जानते फॉयल पेपर में खाना रैप करके खाने के नुकसान.

फॉयल पेपर में खाना रैप करके खाने के नुकसान- Disadvantages Of Wrapping Food In Foil Paper:

1. किडनी-

एल्युमीनियम फॉयल में पैक फूड हमारी किडनी को खराब कर सकता है. इसलिए कोशिश करें कि खाना फॉयल पेपर में न रैप करें.

ये भी पढ़ें- Nail Biting Side Effects: सावधान! अगर आपको भी है नाखून चबाने की आदत तो जान लें इससे होने वाले बड़े नुकसान

Advertisement

2. हड्डियों-

हड्डियों की सेहत के लिए नुकसानदायक है फॉयल पेपर में रखा खाना. एल्युमिनियम फॉयल में रखा खाना खाने से हमारी हड्डियों का विकास भी प्रभावित हो सकता है.

Advertisement

3. इम्यूनिटी-

फायल पेपर में रखा खाना खाने से इम्यूनिटी पर असर पड़ सकता है. इम्यूनिटी ही नहीं इससे पाचन तंत्र को पर असर पड़ सकता है. 

Advertisement

क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट- What To Say Health Experts?

कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब हम एल्युमिनियम फॉयल में गर्म खाना पैक करते हैं तो एल्युमीनियम के कण खाने के संपर्क में आ जाते हैं. जिससे ये खाना खाने से हमारी किडनी और मानसिक रोग हो सकता है.ये भी कहा जाता है कि जो रोज फॉयल पेपर में रखा खाना खाते हैं उनकी मेमोरी काफी कमजोर हो जाती है. इसलिए अच्छी हेल्थ के लिए फॉयल पेपर में रखा खाना खाने से परहेज करें.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: 10 साल Prime Minister रहे Dr Manmohan Singh की वो आखिरी Press Conference