1 महीने तक रोज सुबह घी और हल्दी वाला पानी पीने से क्या होता है, इन 5 लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन

Ghee-Turmeric Water Benefits: क्या आपको पता देसी घी और हल्दी ये दोनों ही आपके किचन में पाई जाने वाली वो चीजें है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है. अगर आप सही मात्रा में हल्दी वाले पानी में देसी घी का सेवन करते हैं तो ये आपके लिए बेहद लाभदायी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ghee-Turmeric Benefits: घी और हल्दी का गर्म पानी के साथ सेवन लाभदायी होता है.

Ghee-Turmeric Water Benefits: देसी घी और हल्दी ये दोनों ही सेहत के लिए बेहद लाभदायी होते हैं. खाने  में भी इन दोनों ही चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. घी को एक हल्दी फैट माना जाता है अगर आप इसका सेवन सही मात्रा में करते हैं तो यह सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है. वहीं हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है जो सेहत के लिए कई तरह से लाभदायी होती है. अगर आप इन दोनों ही औषधीय तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन लगातार 1 महीने तक सेवन करते हैं तो क्या होगा? आइए जानते हैं 1 महीने तक रोजाना खाली पेट हल्दी वाले पानी में देसी घी मिलाकर पीने के फायदों के बारे में. 

1 महीने तक खाली पेट हल्दी और घी वाला पानी पीने से क्या होता है? ( Health Benefits of Haldi-Ghee Water Benefits)

सरसों के तेल में इस फूल के रस को मिलाकर बनाएं नेचुरल हेयर ऑयल, कुछ ही दिनों में काले हो जाएंगे सफेद बाल

इम्यूनिटी बूस्ट

अगर आप 1 महीने तक रोजाना हल्दी वाले पानी और देसी घी का सेवन करते हैं तो यह आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद कर सकता है. यह शरीर को डिटॉक्स करने में लाभदायी होगा.

Advertisement

वेट लॉस 

गर्म पानी में हल्दी और देसी घी मिलाकर इसका सेवन करने से वेट लॉस में भी आपको मदद मिल सकती है. हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. अगर आप इसे वेट लॉस के लिए पी रहे हैं तो इसमें एक चुटकी काली मिर्च भी मिला सकते हैं. 

Advertisement

ग्लोइंग स्किन 

हल्दी वाले पानी में देसी घी मिलाकर पीने से इसका असर आपकी स्किन पर भी देखने को मिलेगा. यह स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है और चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को कम करने में भी मददगार हो सकता है. 

Advertisement

बेहतर डाइजेशन

हर रोज सुबह खाली पेट हल्दी वाले पानी में देसी घी मिलाकर इसका सेवन करने से आपका डाइजेशन बेहतर होगा और कब्ज, गैस समस्या से भी राहत मिलेगी. 

Advertisement

मजबूत बोन्स

हल्दी और घी को दूध में मिलाकर इसका सेवन करने सें हड्डियों को मजबूती मिलती है और जोड़ों का दर्द भी दूर करने में मदद कर सकता है.

मेटाबॉलिज्म बूस्ट

इससे मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है और यह शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar On Constitution: 'संविधान में संसद ही संशोधन कर सकता है, न्यायपालिका भी नहीं'