महिलाओं की इन 5 परेशानियों को दूर करने में मददगार है Butterfly Pose, ये रहा इस योग को करने का सही तरीका

Benefits of Butterfly Pose: बद्ध कोणासन या बटरफ्लाई पोज को डेली करने की सलाह इसलिए भी दी जाती है, क्योंकि ये योगा आजकल की लाइफस्टाइल से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. यहां इसे परफॉर्म करने का आसान तरीका जानें.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Butterfly Pose Benefits: ये पोज फ्लेसिबिलिटी को बढ़ावा देता है.

Butterfly Pose Benefits: योग शरीर, मन और आत्मा को हेल्दी रखने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. योग मांसपेशियों, जोड़ों और ऑलओवर हेल्थ के लिए लाभकारी है. ये फ्लेसिबिलिटी को बढ़ावा देता है और मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के लिए भी बहुत अच्छा है. कई योगा पोज हैं जिन्हें अलग-अलग मकसद के लिए परफॉर्म किया जाता है. योग मुद्राओं में से एक बटरफ्लाई पोज भी है. ये न केवल हैवी वर्कआउट के बाद मसल्स को आराम देने के लिए फायदेमंद है, बल्कि सेहत के लिए भी इसके कई जबरस्त फायदेमंद हैं. ये पोज महिलाओं के लिए खासतौर से फायदेमंद बताया जाता है. इस योग आसन को डेली करने के कुछ स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानें.

बटरफ्लाई पोज को कैसे करें? | How To Do Butterfly Pose?

स्टेप 1. इस आसन को कई नामों से जाना जाता है, जैसे 'तितली आसन' और 'बद्ध कोणासन'. यहां इसे करने के कुछ तरीके बताए गए हैं.

स्टेप 1. एक चटाई या अच्छी तरह से गद्देदार जगह पर फर्श पर बैठें. पैरों को फैलाकर अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करें.

Advertisement

स्टेप 2. अब दोनों घुटनों को मोड़कर पंखों वाली तितली की तरह बनाएं. फिर अपने पैरों को अपने पेल्विस एरिया की ओर लाएं.

Advertisement

स्टेप 3. अपनी जांघों और घुटनों को मैट की ओर नीचे की ओर दबाते हुए धीरे-धीरे सांस अंदर-बाहर करें. पैरों को तितली के पंखों की तरह ऊपर-नीचे फड़फड़ाना शुरू करें.

Advertisement

स्टेप 4. आसन करते समय अपनी रीढ़ को सीधा रखें.

चावल को इस तरह खाने से डायबिटीज रोगियों का तुरंत कंट्रोल में आ जाता है ब्लड शुगर लेवल, ढूंढने से भी नहीं मिलेगी ये ट्रिक

Advertisement

बटरफ्लाई आसन करने के फायदे | Benefits Of Doing Butterfly Posture

1. पैरों को मजबूत करता है

माना जाता है कि इस आसन को लंबे समय तक करने की वजह से मसल्स, जोड़ और टिश्यू जुड़ जाते हैं और मजबूत हो जाते हैं.

2. फर्टिलिटी में सुधार करता है

बटरफ्लाई पोज ओवरीज के कामकाज में सुधार करता है क्योंकि यह फर्टिलिटी सिस्टम में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है.

शरीर में ये बदलाव दिखने पर हड़बड़ा जाते हैं लोग, काबू रखिए और बॉडी से ऐसे पिघलाएं गंदा कोलेस्ट्रॉल

3. कमर दर्द कम करने में मददगार

यह पोज लोगों को पीठ दर्द की समस्या से निपटने में मदद कर सकती है, क्योंकि यह हैमस्ट्रिंग पर दबाव डाले बिना पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियों को फैलाती है. इससे पीठ की मांसपेशियों को तनाव और दबाव से राहत मिलती है.

4. स्ट्रेस और सिरदर्द में मददगार

बटरफ्लाई पोज गर्दन, पीठ और सिर को स्ट्रेस फ्री करता है और इससे सिरदर्द की गंभीरता को कम करने में मदद मिलती है क्योंकि ऑक्सीजन ब्रेन तक आसानी से पहुंचती है. इसके अलावा, आसन करते समय नियमित रूप से सांस लेना चिंता और शांति को दूर करने का एक शानदार तरीका माना जाता है.

5. थकान को कम करने में मदद करता है

इस पोज को करने से बेहतर ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलेगी जो थकान और सुस्ती को कम करने में मदद करेगा. जो लोग लंबे समय तक खड़े रहते हैं या चलते हैं उन्हें इस पोज से लाभ मिल सकता है.

विटामिन ए की कमी के इन 5 लक्षणों को जान हैरान परेशान होने लगते हैं लोग, बच्चों तक में हो जाती है ये बीमारी

35 साल की हो गई हैं? तो हर हाल में कराएं ये Health Tests

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
NDTV Lead Story: Delhi में आज AQI@500: स्कूल हुए ऑनलाइन, WFH पर सरकार लेगी फैसला | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article