How To Boost Immune System: इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर देंगे ये 10 उपाय, बस ऐसे करें फॉलो

अगर आपके जहन में यह भी सवाल है कि इम्यून सिस्टम को कैसे बूस्ट करना है, तो इन 10 आसान बातों को फॉलो कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

How To Boost Immune System: डॉक्टर्स का कहना है कि अगर किसी का इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग है, तो उसे छोटी-मोटी बीमारियां आसानी से अपना शिकार नहीं बना सकती. इम्यून सिस्टम को हमारे शरीर का सुरक्षा कवच माना जाता है. इम्यून सिस्टम कई सेल्स का समूह है, जो बैक्टीरिया और वायरस समेत कई बीमारियों के सामने ढाल बनकर खड़ा रहता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए क्या खाना चाहिए लोगों के जहन में यह सवाल अकसर आता है. चालिए बताते हैं इम्यून सिस्टम को कैसे मजबूत बनाना है.

1. हेल्दी फूड खाएं

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना है, तो फास्ट फूड छोड़ना होगा और प्राकृतिक आहार यानि हेल्दी फूड को डाइट में शामिल करना होगा. खाने में विटामिन सी की मात्रा को बढ़ाना होगा. पौष्टिक आहार ना लेने की वजह से इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ने लगता है.

2. हाईड्रेट रहें

पानी शरीर के 100 रोग खत्म करता है. इम्यून सिस्टम को एक्टिव रखने के लिए शरीर में पर्याप्त पानी की भी जरूरत होती है. पानी डाइजेशन और सेल्स में सुधार करता है. इसलिए दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.

3. पर्याप्त नींद लें

दिनभर की थकान के बाद शरीर को आराम की जरूरत होती है. सोते समय हमारा दिमाग तेजी से काम करता है. इसलिए इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए गहरी और पर्याप्त नींद लें. कम नींद लेने से ब्रेन स्ट्रेस बढ़ता है.

4. धूम्रपान छोड़ें और अल्कोहल से बचें

धूम्रपान और अल्कोहल हर मायने में हेल्थ के लिए नुकसानदायक है. धूम्रपान से फेफड़ों को बड़ा नुकसान पहुंचता है और शरीर में एंटीबॉडी भी बनना कम हो जाते हैं. वहीं, अल्कोहल से शरीर में सूजन बढ़ती है और इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ने लगता है.

5. एक्सरसाइज करें

रोजाना थोड़ी एक्सरसाइज शरीर को एक्टिव बनाने का काम करती है. इसलिए घर या पार्क में एक्सरसाइज जरूर करें. इसमें स्किपिंग, डांसिंग और स्क्वाट जैसी एक्सरसाइज से वजन कंट्रोल में रहेगा और इम्यून सिस्टम बूस्ट होगा. एक्सरसाइज से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है.

Advertisement

6. हेल्दी सप्‍लीमेंट्स लें

इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने लिए प्राकृतिक सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं. सप्लीमेंट्स का चयन करते समय चेक करें कि यह सिंथेटिक ना होकर विटामिन और मिनरल्स से भरपूर हो. प्राकृतिक सप्लीमेंट्स जड़ी बूटियों से तैयार होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. साथ ही अदरक, आंवला, तुलसी, लहसुन और पुदीना भी इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए खा सकते हैं.

7. स्ट्रेस ना लें

तनाव हमारे इम्यून सिस्टम पर सबसे बुरा प्रभाव छोड़ता है. इसलिए बेकार की चीजों पर तनाव लेना कम करें और खुद को किसी ना किसी काम में बिजी रखें. तनाव से नींद पर भी बुरा असर पड़ता है और इस अवस्था में लोग पानी भी कम पीते हैं.

Advertisement

Also Read: Mother and Son Relationships: इन 7 मौकों पर बेटों को होती है मां की सबसे ज्‍यादा जरूरत, हर मां के लिए जानना है जरूरी

8. शारीरिक वजन कंट्रोल करें

बढ़ता शारीरिक वजन शरीर को कई मायनों में प्रभावित करता है, जिसका असर इम्यून सिस्टम पर भी दिखता है. इसलिए शारीरिक वजन पर कंट्रोल करें और फिजिकल एक्टिविटी के साथ-साथ हेल्दी फूड खाने की भी आदत डालें.

Advertisement

9. योग करें

योग करने से हमारे शरीर के कई रोग मिटते हैं. ऐसे में इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए योग सबसे बेस्ट एक्सरसाइज है. कई योगासन हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करते हैं. कपालभाती और भ्रामरी जैसे योगासन से फेफड़े मजबूत होते हैं और इसे संक्रमण व रोगों से बचने की क्षमता मिलती है. योगासन से तनाव भी खत्म होता है. 

10. सकारात्मक सोचें

आखिर में नकारात्मक सोचने से चीजें बेकार होती चली जाती हैं और फिर तनाव बढ़ जाता है. तनाव बढ़ने से शरीर के अंग-अंग पर इसका बुरा असर पड़ता है, जिसमें इम्यून सिस्टम पर भी सबसे ज्यादा प्रभाव नजर आता है. इसलिए कोशिश करें कि सकारात्मक ही सोचें और निराशावादी होने की बजाय आशावादी बनें. इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहें.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India
Topics mentioned in this article