मंदिर में 'बंधक' बनाए जाने के बाद हरियाणा के पूर्व मंत्री ने किसानों से हाथ जोड़कर मांगी माफी, मामला सुलझा

राज्‍य के पूर्व मंत्री ने अपने बयान के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी है. किसानों ने इस मामले में पूर्व मंत्री को 'अल्‍टीमेटम' दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
किसानों ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित कुछ बीजेपी नेताओं को मंदिर में रोक रखा था
गुड़गांव:

Haryana : पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ से लाइव टेलीकास्‍ट को देखने के लिए हरियाणा के रोहतक जिले के एक मंदिर में पहुंचे राज्‍य के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित कुछ बीजेपी नेताओं को किसानों द्वारा बंधक' बनाए जाने का मामला सुलझ गया है. राज्‍य के पूर्व मंत्री ने अपने बयान के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी है. किसानों ने इस मामले में पूर्व मंत्री को 'अल्‍टीमेटम' दिया था. गौरतलब है कि पीएम के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्‍ट देखने मंदिर पहुंचे इन नेताओं ने अपने आप को बड़ी संख्‍या में आंदोलनकारी किसानों से घिरा पाया था. ये किसान पिछले एक साल से अधिक समय से केंद्र सरकार के तीन विवादास्‍पद कृष‍ि कानूनों के खिलाफ आंदोलन छेड़े हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित कई बीजेपी नेताओं को पिछले छह घंटों से रोककर रखा हुआ था. इन किसानों की मांग थी कि ग्रोवर, किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्‍तेमाल के लिए माफी मांगें. ग्रोवर को टिप्‍पणी पर खेद जताने के लिए उन्‍होंने आधा घंटे का वक्‍त दिया था

"किसानों की जीत": अभय चौटाला ने हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट 6,700 मतों से जीती

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने 80 किमी दूर गुड़गांव से करीब रोहतक जिले के किलोई गांव के एक मंदिर में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अन्‍य जिलों से पुलिसकर्मियों को घटना के स्‍थान पर भेजा था. दो प्रदर्शनकारियों को अरेस्‍ट भी किया गया था. दिल्‍ली-हिसार नेशनल हाईवे को ट्रैफिक के लिए बंद किया गया था. जिन अन्‍य नेताओं को मंदिर में बंधक बनाया गया था उसमें पार्टी के संगठन मंत्री रवींदर राजू, मेयर मनमोहन गोयल, बीजेपी जिला प्रमुख अजय बंसल और पार्टी नेता सतीश नांदाल शामिल थे. 

'कोई हादसा हुआ तो जिम्‍मेदारी कौन लेगा?' : रास्‍ते खोलने पर किसानों-प्रशासन की बातचीत बेनतीजा

गौरतलब है  किसान, खासकर हरियाणा और पंजाब के किसान, तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत हैं. इनका आरोप है कि इन कानूनों के अमल में ाने से कृषि कानियंत्रण निजी हाथों में पहुंच जाएगा. दूसरी ओर, सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह किसानों से मिलने वाले सुझावों के अनुसार, कानूनों में बदलाव के लिए तैयार है. 

Advertisement
नारनौल में भाजपा सांसद का किसानों ने किया विरोध, पुलिस के साथ झड़प के बाद कुछ किसान गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
BJP MLA Shagun Parihar ने Pakistan के आतंकवादियों को दे डाली चेतावनी | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article