बासी रोटी को न समझें बेकार, होती है बेहद फायदेमंद, बासी रोटी खाने के फायदे जान लिए, तो पड़ोसियों से भी मांग लाएंगे रात की बची रोटी

Stale Chapatis Benefits: बासी रोटी को सही तरीके से खाया जाए तो ये खाने में टेस्टी तो लगती ही है, साथ ही सेहत को भी लाभ पहुंचाती है. इसे ओवरऑल हेल्थ को बढ़ावा देने वाला मानता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बासी रोटी खाने के फायदे

Health Benefits of Stale Chapatis: अक्सर घरों में रात की बनी हुई रोटी बच (Raat ki bachi Roti) जाती है और फिर इस बासी रोटी को सुबह खाने से लोग कतराते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बासी रोटी खाने से सेहत से जुड़े कई सारे फायदे होते हैं. सदियों से भारतीय घरों में बासी रोटी (Stale Roti) खाई जाती है, क्योंकि पुराने समय में लोग इसके फायदों को जानते थे, आयुर्वेद इसे ओवरऑल हेल्थ को बढ़ावा देने वाला मानता है. बासी रोटी को सही तरीके (Baasi Roti Khane ke Fayde) से खाया जाए तो ये खाने में टेस्टी तो लगती ही है, साथ ही सेहत को भी लाभ पहुंचाती है. आइए बासी रोटी खाने के फायदों के बारे में जानते हैं.

Also Read: Teeth Whitening Remedies: एक चम्मच नमक में मिलाएं ये 1 रुपये से भी सस्ती चीज, 5 मिनट में मोतियों की तरह चमकने लगेंगे पीले दांत

बासी रोटी खाने के फायदे (Health Benefits Of Stale Chapatis)

पाचन में सुधार

आयुर्वेद के अनुसार, ताजी रोटी की तुलना में बासी रोटी पेट के लिए हल्की होती है. इसमें नमी की मात्रा कम हो जाती है, जिससे उन्हें पचाना आसान हो जाता है. यह गुण मुख्य रूप से कमजोर पाचन अग्नि वाले लोगों या अपच का अनुभव करने वाले लोगों को लाभ पहुंचाती है.

Advertisement

वात और पित्त पर करता है कंट्रोल

आयुर्वेद का मानना है कि बासी रोटी खाने से शरीर के दोषों (वात, पित्त और कफ) को संतुलित करने में मदद मिलती है. बासी रोटी का सूखा और हल्का नेचर कफ दोष को शांत करती है, जबकि इसका गर्म प्रभाव वात दोष को संतुलित करता है, जिससे ये सभी के लिए उपयुक्त विकल्प बन जाता है. 

Advertisement

ब्लोटिंग से राहत

ताजी बनी चपाती कभी-कभी गैस और सूजन का कारण बन सकती है, खासकर संवेदनशील पाचन वाले लोगों में. बासी चपाती से पेट फूलने और गैस होने की संभावना कम होती है, जिससे पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान लोगों को राहत मिलती है.

Advertisement

Also Read: रात में भिगोकर रख दें इस अनाज को, सुबह उठकर पी लें इसका पानी, सौ रोगों की रामबाण दवा है ये नुस्खा, हेल्थ ऐसी होगी कि बीमारियां दूर भागेंगी

Advertisement

वेटलॉस करने में करती है मदद

बासी चपातियों में ताजी चपातियों की तुलना में कैलोरी कम होती है, जो इन्हें वेट लॉस करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाती है. आप भी वजन कम करना चाह रहे हैं तो बासी रोटी का सेवन कर सकते हैं.

पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण

बासी चपाती कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट को सरल रूपों में तोड़ देती है. यह बेहतर पोषक तत्व अवशोषण में सहायता करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि शरीर को आवश्यक पोषक मिल रहे हैं.

Oral Cancer (Hindi): Diagnosis, Treatment, Prevention | Expert Explains Mouth Cancer | मुंह के कैंसर

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया में गूंजा Modi-Modi, प्रवासी भारतीयों को PM Modi ने किया संबोधित