खाना तो दूर, केले को हाथ भी न लगाएं ये लोग, डॉक्टर ने बताया किन लोगों के लिए जहर होता है केला और इसके नुकसान

हम सभी फ्रूट चाट खूब स्वाद लेकर खाते हैं, लेकिन कभी आपने सोचा है कि फ्रूट चाट में किस तरह के फलों को मिक्स करना सही माना गया है और किस स्थिति में किस फल को खाने से पहले उसकी मात्रा चेक करनी चाहिए. आइए इस बारे में जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केले का सेवन कब नहीं करना चाहिए, एक्सपर्ट ने दी डिटेल.

फलों का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना गया है, ऐसे में हम कई बार फलों को सीधा धोकर खा लेते हैं, तो कई बार उनकी फ्रूट चाट बनाते हैं और जब फ्रूट चाट तैयार की जाती है, तो उसमें से सेब, केला, अमरूद, तरबूज, पाइनएप्पल जैसे विभिन्न तरह के फल शामिल किए जाते हैं, जिनकी तासीर और गुण अलग- अलग होते हैं. ऐसे में जानते हैं कि क्या इन सब फलों को एक साथ खाना ठीक है? इस बारे में विस्तार से बता रही हैं, हेड क्लिनिकल न्यूट्रिशन, FMRI गुड़गांव की डॉक्टर दीप्ति खटूजा.

क्या एक साथ खा सकते हैं कई फल? - Can we eat many fruits together?

डॉक्टर दीप्ति खटूजा ने कहा,  विभिन्न प्रकार के फलों को एक साथ खाना आम तौर पर सुरक्षित माना गया है. इन्हें खाने से कोई नुकसान नहीं है. ऐसे में अगर आप वजन कम या बढ़ाने के लिए खाना- पीना कर रहे हैं, तो फलों को भी उसी हिसाब से अपनी फ्रूट चाट में शामिल करना चाहिए. 

Watch Video : Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet and Lifestyle

Advertisement


किस स्थिति में किस तरह के फल खाएं? - What kind of fruits should be eaten in which situation?

डॉक्टर दीप्ति खटूजा ने कहा, यूं तो आप किसी भी फल का सेवन कभी भी कर सकते हैं, लेकिन अक्सर सलाह दी जाती है कि अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, को कम क्वांटिटी में केले का सेवन करें. इसी के साथ अगर आप शुगर कंट्रोल करने की सोच रहे हैं तो ज्यादा मीठे फल जैसे चीकू वगैरह की मात्रा कम रखें और जो ज्यादा मीठे फल नहीं है, उनकी क्वांटिटी मिक्स यानी फ्रूट चाट में शामिल करें, ताकि आपको विभिन्न प्रकार के फलों के पोषक तत्व मिल सके.

Advertisement

Also Read: कटे हुए फल कितनी देर तक खाने लायक रहते हैं? जानें - क्या है डॉक्टर का कहना

किन्हें नहीं खाना चाहिए केला? - Who should not eat banana?

डॉक्टर ने कहा कि अगर आप वजन करने सोच रहे हैं, तो केले की क्वांटिटी कम करना जरूरी है, लेकिन उसे पूरी तरह से अवॉइड करना सही नहीं है, क्योंकि ये पोटेशियम का अच्छा स्रोत है, ऐसे में अपनी फ्रूट चाट में केले को एड जरूर करें,लेकिन कम क्वांटिटी में. इसी के साथ डॉक्टर ने कहा कि केले में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है, ऐसे में  किडनी के मरीजों को इसे खाने की सलाह नहीं दी जाती है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
वो 9 साल अस्पताल में 'जिंदा लाश' बनकर रहा, रोज आई मौत... Mumbai Blast के भुक्तभोगी को इंसाफ कब?