Peanut Eating Benefits In Hindi: ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, ये तो हम सभी जानते हैं. जब भी ड्राई फ्रूट्स की बात आती है तो काजू, बादाम किशमिश का नाम सबसे पहले लिया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि काजू, बादाम और किशमिश की तरह ही फायदेमंद है मूंगफली का सेवन. मूंगफली को स्वाद और सेहत का खजाना कहा जाता है. क्योंकि इसमें फाइबर, मैग्नीशियम, फोलेट, विटामिन ई, कॉपर और एमिनो एसिड जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. मूंगफली को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आपके लिए मूंगफली का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है, तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं मूंगफली खाने के फायदे.
मूंगफली खाने के फायदे- (Moongphali Khane Ke Fayde)
1. दिल-
मूंगफली को दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आप सीमित मात्रा में मूंगफली का सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रात को सोने से पहले पानी में उबालकर पी लें किचन में मौजूद ये 2 चीजें, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते
2. एनर्जी-
अगर आपको एनर्जी की कमी महसूस होती है, तो आप मूंगफली का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि मूंगफली में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, एनर्जी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
3. हड्डियों-
मूंगफली को हड्डियों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं, तो आप इसका सेवन कर सकते हैं.
4. ब्रेन-
मूंगफली में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो ब्रेन को दुरुस्त रखने में मदद कर सकते हैं.
5. डायबिटीज-
डायबिटीज के मरीजों को कई चीजें खाने की मनाही होती है लेकिन, कई चीजें ऐसी हैं जिनको डाइट में शामिल कर इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो मूंगफली का सीमित मात्रा में सेवन कर सकते हैं.
क्यों दोबारा हो जाता है कैंसर, एक्सपर्ट ने बताई हैरान करने वाली वजह
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)