डॉक्टर ने बताया खाने के बाद क्यों नहीं पीना चाहिए पानी, जानिए सेहत के लिए कितनी सही ये आदत

Do Not Drink Water After Eating: खाना खाने के तुरंत बाद प्यास लगना लाजमी है लेकिन खाना अच्छी तरह पचे, इसके लिए जरूरी है कि खाने के बाद तुरंत पानी ना पिएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Drinking Water Side Effects: खाने के बाद पानी पीने के नुकसान.

Do Not Drink Water After Eating : खाना खाने के बाद हम सभी ने अक्सर ये एक्सपीरिएंस किया है कि जैसे ही खाना खत्म होता है, वैसे ही प्यास लगना शुरू हो जाती है. कुछ लोगों को तो आदत होती है कि जैसे ही आखिरी कौर लिया, तुरंत पानी पी लिया. पर क्या ये सही है? शायद नहीं.  पानी पीना जरूरी है, लेकिन सही समय पर और वो समय है  खाने के 30 से 40 मिनट बाद. आयुर्वेद और कई हेल्थ एक्सपर्ट इस बात पर ज़ोर देते हैं कि खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए. इसका सीधा असर हमारी पाचन क्रिया पर पड़ता है. अब सवाल उठता है क्यों नहीं पीना चाहिए? और अगर प्यास बहुत लगे तो क्या किया जाए? आइए जानते हैं फरीदाबाद,  AIMS में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर और HOD डॉ. अमित मिगलानी से. 

भोजन के बाद न पिएं पानी (After Eating Do Not Drink Water)

1. खाना पचाने का सही तरीका-

हमारे शरीर में खाना पचाने के लिए कुछ रस बनते हैं, जिन्हें पाचन रस कहा जा सकता है ये रस हमारे पेट में बनते हैं और खाना पचाने का काम करते हैं. जब हम खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं, तो ये रस पतले हो जाते हैं. नतीजा खाना पूरी तरह से नहीं पचता, गैस, भारीपन और एसिडिटी जैसी तकलीफें शुरू हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें- पेट ही नहीं आंतों में चिपकी गंदगी को साफ करने में भी मददगार है चोकर वाली रोटी, यहां जानें किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन

2. प्यास लगना आम बात है-
खाने के बाद प्यास लगना एक सामान्य प्रक्रिया है. जब हम खाना खाते हैं तो मुंह में लार (saliva) कम बनता है और गला थोड़ा सूखने लगता है. इससे प्यास की अनुभूति होती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि तुरंत पानी पी लिया जाए.

ये करें अगर प्यास लगे?
अगर खाना खाते ही प्यास लगे तो सीधे पानी पीने की जगह कुछ और उपाय किए जा सकते हैं.

1. एक छोटा टुकड़ा मिश्री या इलायची मुंह में रखें. इससे लार बनती है और गला भी तरोताज़ा हो जाता है.
2.  इसके अलावा प्यास लगे तो आप खाना खाने के 30 से 40 मिनट बाद थोड़ा-सा गुनगुना पानी पी सकते हैं.
3. वहीं अगर आपको खाना खाते समय तेज प्यास लगे, तो 1-2 छोटे घूंट पानी पिया जा सकता है.

ज्यादा पानी, ज्यादा नुकसान-
कुछ लोग मानते हैं कि जितना ज्यादा पानी पिएंगे, उतना अच्छा रहेगा लेकिन हकीकत ये है कि जरूरत से ज्यादा पानी भी नुकसान करता है. शरीर में पानी की अपनी एक सीमा होती है. जब हम ज़रूरत से ज्यादा पानी पीते हैं, तो वो किडनी पर दबाव डालता है और जरूरी मिनरल्स भी बाहर निकाल देता है.

खाने के बाद चाय भी नुकसानदेह-
बहुत लोग खाने के तुरंत बाद चाय पीते हैं  लेकिन चाय में मौजूद कुछ तत्व शरीर में आयरन जैसे जरूरी पोषक तत्वों के सोखने की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं. इससे शरीर को पूरा पोषण नहीं मिल पाता.

बढ़ा हुआ शुगर हार्ट के लिए कितना खतरनाक? डॉक्टर ने बताया किन बातों का रखें ध्यान

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Shiv Temples: IIT Roorkee की रिसर्च, शिव सिर्फ संहार के देव नहीं, अक्षय ऊर्जा और अन्न के स्रोत हैं?