रात को सोने से पहले खाकर सोएं ये चीजें, तेजी से बढ़ेगा वजन, दुबले-पतले शरीर से मिलेगा छुटकारा, Weight Gain में मिलेगी मदद

Healthy Weight Gain Tips: अगर आप वेट गेन करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाने में आपकी मदद करें. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कमजोर शरीर को समस्या को दूर करने के लिए आप किन चीजों का सेवन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weight Gain Diet: वजन बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें.

Vajan Badhane ke liye kya Khaye: आज के समय में अधिकतर लोग वजन को कम करने में लगे रहते हैं. लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कम वजन की वजह से परेशान रहते हैं. जरूरत से ज्यादा दुबलापन और हड्डियों की ढांचा ना सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी पर असर डालता है बल्कि आपके कांफिडेंस लेवल को भी लो कर सकता है. अमूमन लोग अधिक पतले होने पर मजाक बनाते हैं. आम की गुठली, हड्डियों की ढांचा जैसे नाम लेकर मजाक बनाते हैं. कई बार लोग वेट गेन के लिए ऐसी चीजों का सेवन करने लगते हैं जो वजन को बढ़ाने के लिए अनहेल्दी चीजें खाने लगते हैं. जो वजन तो बढ़ाता है लेकिन सेहत पर बुरा असर भी डाल सकता है. इसलिए अगर आप वेट गेन करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाने में आपकी मदद करें. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कमजोर शरीर को समस्या को दूर करने के लिए आप किन चीजों का सेवन कर सकते हैं. 

तेजी से वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं (Food for Fast Weight gain) 

ये भी पढ़ें: 5-6 बूंद सरसों के तेल में 2 चुटकी मिलाकर दांतों पर लगा लीजिए ये चीज, दांतों पर जमा पीली परत खुद ब खुद जाएगी निकल, मोतियों जैसे चमकेंगे दांत

दूध

अगर आप वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं तो रात को सोने से पहले दूध का सेवन कर सकते हैं. बता दें कि वेट गेन में दूध मदद कर सकता है. सोने से 1 घंटे पहले दूध का सेवन करें. आप इसके साथ मखाना अंजीर और खजूर का सेवन भी कर सकते हैं. वजन बढ़ाने में ये भी आपकी मदद कर सकते हैं.

Advertisement

किशमिश

अगर आप वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं तो आप किशमिश का सेवन भी कर सकते हैं. ये वेट गेन में मदद कर सकता है. आप चाहें तो दूध में किशमिश को भिगोकर इसका सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

बीन्स

वेट गेन के लिए आप बीन्स का सेवन भी कर सकते हैं. इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं. आप सोने से दो-तीन घंटे पहले बीन्स का सेवन करते हैं तो इससे वजन को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

दलिया

वजन बढ़ाने के लिए आप दलिया का सेवन भी कर सकते हैं. आप रात को सोने से पहले दलिये का सेवन कर सकते हैं. बता दें कि आप सुबह के समय नाश्ते में भी दलिए का सेवन कर सकते हैं. यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के साथ ही वजन को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है.

Advertisement

वजन कम करेंगे ये जूस, वजन कैसे घटाएं | How to Lose Weight? Weight Loss Kaise Kare| Fat Cutter Drinks

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!