सिर्फ सूरज की रोशनी नहीं बल्कि डाइट में इन चीजों को शामिल करने से तेजी से बढ़ेगा विटामिन डी का लेवल

Foods To Increase Vitamin D Naturally: विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए आप धूप सेंकने के साथ ही अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर सकते हैं. जो शरीर में Vitamin D की कमी को पूरा करने में मदद करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vitamin D Deficiency: विटामिन डी की कमी को पूरा करेंगे ये फूड्स.

Vitamin D Deficiency: विटामिन डी की कमी ना सिर्फ हमारी हड्डियों की मजबूती के लिए फायदेमंद होता है. बल्कि ये हमारी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करने में मदद करता है. इसलिए विटामिन डी हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है. इसकी कमी से कमजोरी, थकान और हड्डियों में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अक्सर लोग इस कमी को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट्स की मदद लेते हैं, लेकिन आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर के भी इसकी कमी को आसानी से दूर कर सकते हैं. 

वैसे तो विटामिन डी पाने के सबसे अच्छे और सरल तरीकों में से एक है धूप. रोज सुबह की हल्की धूप में 10-15 मिनट तक रहकर शरीर को पर्याप्त विटामिन डी मिल सकती है. इसके अलावा आपकी डाइट भी इस कमी को पूरा कर सकती है आइए जानते हैं विटामिन डी की कमी पूरा करने के लिए आपको किन चीजों का सेवन करना चाहिए.

विटामिन डी की कमी होने पर क्या खाएं ( Foods Rich with Vitamin D)

मोम की तरह पिघल कर बह जाएगी शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी, बस डाइट में ऐसे शामिल कर लें ये सब्जी

1. अंडा (Eggs)

अंडे में भी विटामिन डी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, खासकर इसके यलो पार्ट में. हर रोज एक उबला अंडा या अंडे का ऑमलेट खाने से आपके शरीर में विटामिन डी लेवल में सुधार हो सकता है. अंडे में प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

2. मशरूम (Mushrooms)

मशरूम उन कुछ पौधों में से एक है जो विटामिन डी का प्राकृतिक स्रोत है. खासकर अगर मशरूम को धूप में सुखाया गया हो, तो इसमें विटामिन डी की मात्रा और भी बढ़ जाती है. 

3. फोर्टिफाइड दूध और अनाज (Fortified Milk and Cereals)

आजकल बाजार में ऐसे दूध और अनाज उपलब्ध हैं जिन्हें विटामिन डी से फोर्टिफाइड किया गया है. इनका सेवन करने से विटामिन डी की कमी जल्दी पूरी हो सकती है. नाश्ते में एक गिलास फोर्टिफाइड दूध या एक कटोरी फोर्टिफाइड अनाज खाने से आपको पर्याप्त विटामिन डी मिल सकता है.

Advertisement

4. फैटी फिश (Fatty Fish)

फैटी फिश, जैसे साल्मन, टूना और मैकेरल विटामिन डी से भरपूर होती हैं. हालांकि ये मांसाहारी विकल्प है, लेकिन अगर आप इसे नाश्ते में शामिल करते हैं तो यह आपके शरीर में विटामिन डी की पूर्ति कर सकती है.

5. ऑरेंज जूस (Orange Juice)

कुछ ब्रांड्स का ऑरेंज जूस विटामिन डी से फोर्टिफाइड आता है. इसे नाश्ते में शामिल करना आपके दिन की एक अच्छी शुरुआत हो सकती है और विटामिन डी की कमी को दूर करने में मददगार हो सकता है.

Advertisement

Swaad Ka Safar: Jalebi History | जलेबी की तरह ही घुमावदार है उसका इतिहास, जानें जलेबी का कहानी

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!