VIDEO: कभी खाया है 'आइसक्रीम और बर्फ वाला गोलगप्पा' ? देखकर यूजर्स कह रहे " इसे देखने से पहले मर क्यों नही गए!"

एक स्ट्रीट वेंडर पानी पुरी में वनीला फ्लेवर वाली आइसक्रीम भरता नजर आ रहा है. इसके बाद उसने फ्लेवर देने के लिए अलग-अलग तरह के सीरप भी ऐड किए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गोलगप्पे में पानी की जगह भरी आइसक्रीम.

Golgappa Ice Cream Video: आज के समय पर लोग कुछ भी नया ट्राई करने से पीछे नहीं हटते हैं. फिर वो चाहे खाना ही हो. खाने के साथ इन दिनों कई तरह के एक्सपेरिमेंट किये जा रहे हैं जो लोगों को हैरानी में डाल देते हैं. समय-समय पर हमारे सामने खाने के ऐसे वीडियो आते हैं जो इंटरनेट पर तहलका मचा देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो फिर से सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं. पानी पुरी यानि को गोलगप्पा जो भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्ट्रीट फूड में से एक है. गोलगप्पों के साथ कई अलग-अलग तरह के स्वाद वाला पानी आपकी खाने की क्रेविंग को पूरा करने के लिए काफी होता है. हम में से कई लोगों के लिए यह सिर्फ एक और स्ट्रीट फूड नहीं है, इससे बचपन की कुछ यादें भी जुड़ी हुई हैं. जहां कई लोगों के मुंह में पानी आ गया होगा और इसको खाने की लालसा जग गई होगी, लेकिन इसके वायरल हुए वीडियो ने हममें से कई लोगों को झकझोर कर रख दिया है, दरअसल हाल ही में पानी पुरी के साथ आइसक्रीम की फिलिंग वाला एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

ये वीडियो एक फेसबुक पेज Mi Nashikkar द्वारा शेयर किया गया था. वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर लोकप्रिय स्ट्रीट फूड के साथ एक डिश तैयार करता हुआ नजर आ रहा है. वह पानी पुरी को वनीला फ्लेवर वाली आइसक्रीम से भरता है फिर उसमें टेस्ट देने के लिए तीन तरह के सीरप डालता है. आखिर में पानी पुरी परोसने से पहले मीठे और नमकीन चीजों से उसको गार्निश करता है. वहीं इसके बाद वो बर्फ से भरा गोलगप्पे भी खिला रहा है. 

Viral Gulab Jamun Pakoda इसे बनाना है आसान, लेकिन खाने के लिए चाहिए हिम्मत

यहां देखें वीडियो:

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो क्लिप को 1.9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 2,500 लाइक्स मिल चुके हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है "आइसक्रीम पानीपुरी". जहां कुछ लोगों ने इसे पसंद किया तो कई लोग इस वीडियो को देखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर करते नजर आए.

Advertisement

क्या आपने कभी Black Noodles के बारे में सुना है? इस यूनिक थाई डिश ने इंटरनेट को किया Confused

Advertisement

एक यूजर ने कहा, "उसे मनोचिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए."

"पानी पुरी आरआईपी," एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट किया.

एक यूजर ने कहा, "अगले वीडियो में मछली का तेल और एवोकैडो जैम डालें!"

एक शख्स ने कमेंट किया, "भाई अगर यह वनीला आइसक्रीम है, तो मैं चाहता हूं कि वे लोग डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि उनका दिमाग सही जगह पर नहीं है!" 

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया, "इसे देखने से पहले मर क्यों नही गए !"

एक अन्य यूजर ने कहा, "इसमें 'चीज' भी दाल देता! और छोले की सब्जी भी!"

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India
Topics mentioned in this article