Bipasha Basu Karan Singh Grover ने खास अंदाज में मनाया Valentines Day- Video Inside

इस बीच करण और बिपाशा अपनी बेटी को घर पर छोड़कर वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने गए. जहं पर उन्होंने अपनी बेटी को खूब मिस किया. अब बात करें बिपाशा-करण के वैलेंटाइन डे सेलीब्रेश की तो दोनों ने इस दिन को जमकर सेलीब्रेट किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bipasha Basu Karan Singh Grover ने खास अंदाज में मनाया Valentines Day- Video Inside
डिलीवरी के बाद पहली सेलिब्रेशन.

Bipasha Basu Valentines Day: बॉलीवड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने हाल ही में एक खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया. हालांकि बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने अभी तक अपनी बेटी की तस्वीर दुनिया को नहीं दिखाई है. इस बीच करण और बिपाशा अपनी बेटी को घर पर छोड़कर वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने गए. जहं पर उन्होंने अपनी बेटी को खूब मिस किया. अब बात करें बिपाशा-करण के वैलेंटाइन डे सेलीब्रेश की तो दोनों ने इस दिन को जमकर सेलीब्रेट किया. ये दोनों ही बॉलीवुड के उन कपल्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपनी लेटेस्ट अपडेट देते रहते हैं. वहीं अब उनका वेलेंटाइन डे सेलीब्रेशन का वीडियो भा सामने आया है.

बिपाशा और करण दोनों इस खास मौके पर केक काटते नजर आ रहे हैं. हार्ट शेप और व्हाइट कलर की आइसिंग के ऊपर लाल रंग की स्ट्राबेरी उसके लुक को और टेंपटिंग बना रही है. इसकी के साथ उनका केक देखकर फैंस ड्रूल करने लगें. आइए देखें वीडियो-

Advertisement

करण बिपाशा इस सेलीब्शन के लिए अपने दोस्तों के साथ बाहर डिनर पर भी गए. जहां पर उन्होंने बेहतरीन खाने के मजे लिए. बिपाशा बसु ने इस सेलीब्रेशन की वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. आइए देखें-

Advertisement

अब इनका केक देखकर आपका भी मन हुआ केक खाने का या नही? अगर हां तो आज हम आपके लिए लाएं हैं ऐसी ही कुछ केक रेसिपी जिसे आप घर पर झटपट बनाकर तैयार कर लेंगे. 

Advertisement

हेल्दी और टेस्टी फूड का बेस्ट कॉम्बिनेशन हैं ये कप केक्स, Shilpa Shetty ने शेयर की रेसिपी Video Inside

व्हीट केक 

किसी भी सेलिब्रेशन में एक चीज जो कॉमन है वो है केक. आज के समय में केक के बिना कोई भी पार्टी, सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है. आज केक की कई वैराइटी आपको देखने को मिल जाएंगी. कस्टमाइज केक से लेकर हेल्दी केक तक. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

आपकी हेल्थ और टेस्ट दोनों का ख्याल रखेंगे ये 3 हेल्दी केक, यहां है रेसिपी

 क्या आपने खाया है गुड़ से बना पैन केक, एक बार जरूर करें ट्राई ये स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले का 1 महीना, NDTV की Ground Reports | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article