Spices For Diabetes: किचन में मौजूद इस एक मसाले से कंट्रोल कर सकते हैं ब्लड शुगर, जानें अन्य फायदे

Turmeric For Diabetes: डायबिटीज दुनिया भर में तेजी से फैलने वाली बीमारी में से एक है. इस बीमारी से पहले केवल बुजुर्ग पीड़ित थे, लेकिन अब इसकी चपेट में युवा वर्ग भी आ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Diabetes: डायबिटीज को लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव करके कंट्रोल कर सकते हैं.

Turmeric For Diabetes: डायबिटीज दुनिया भर में तेजी से फैलने वाली बीमारी में से एक है. इस बीमारी से पहले केवल बुजुर्ग पीड़ित थे, लेकिन अब इसकी चपेट में युवा वर्ग भी आ चुका है. असल में डायबिटीज का कोई ज्ञात इलाज नहीं है. इसे लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव करके कंट्रोल कर सकते हैं. डायबिटीज के मरीजों को अपने ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) पर हमेशा नजर बनाए रखनी चाहिए. क्योंकि ब्लड शुगर का हाई और लो होना दोनों ही सेहत के लिए घातक हो सकता है. लेकिन क्या आप किचन में मौजूद हल्दी (Haldi Ke Fayde) के लाभों के बारे में जानते हैं. अगर नहीं तो आपको बता दें कि हल्दी को डायबिटीज में काफी फायदेमंद माना जाता है.

यहां जानें हल्दी के 5 फायदे-Here're 5 Benefits Of Turmeric:

1. डायबिटीज-

डायबिटीज के मरीज हल्दी को अपनी डाइट में सब्जी, सूप, आदि के रूप में एड कर सकते हैं. हल्दी में पाए जाने वाले गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. 

Methi For Diabetes: डायबिटीज के मरीज रोज इन तरीकों से करें मेथी का सेवन, कंट्रोल में रहेगा Blood Sugar

Advertisement

2. कोलेस्ट्रॉल-

हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज बढ़ते ग्लूकोज को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है. हल्दी के सेवन से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

3. सर्दी-जुकाम-

अगर आपको सर्दी-जुकाम की समस्या है तो आपके लिए हल्दी वाले दूध का सेवन फायदेमंद हो सकता है. एक गिलास दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर रात के समय सेवन करने से सर्दी से छुटकारा पा सकते हैं. 

Advertisement

Ginger For Monsoon: गले की खराश, फ्लू और इम्यूनिटी में मददगार है अदरक, यहां जानें अन्य फायदे

4. इम्यूनिटी-

मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मददगार है. हल्दी को इम्यूनिटी के लिए अच्छा माना जाता है. हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

Diabetes के मरीज ब्लड शुगर को Naturally कंट्रोल करने के लिए इन फूड्स का करें सेवन

5. जोड़ों के दर्द-

अगर आपको जोड़ों में दर्द रहता है तो आप हल्दी का सेवन कर सकते हैं. हल्दी दूध पीने से हड्डियों को मजबूत और जोड़ों के दर्द को दूर कर सकते हैं. आप हल्दी तेल से घुटनों में मालिश भी कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM: महायुति सरकार में किसे क्या मिलेगा, सामने आया Formula!