इन 3 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट अंजीर के पानी का सेवन, जानिए कैसे बनाएं

Anjeer Ka Pani Pine Ke Fayde: सुबह खाली पेट अंजीर के पानी का सेवन करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं से आपको राहत दिला सकता है. खासकर तीन लोगों के लिए इसका सेवन अमृत के समान हो सकता है. आइए जानते हैं किन 3 लोगों को अंजीर के पानी का सेवन जरूर करना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anjeer Water Benefits: अंजीर का पानी पीने के फायदे.

Anjeer Water Benefits: अंजीर को सुपरफूड कहा जाता है और इसकी वजह है इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व और इसके औषधीय गुण जो इसके सेवन को सेहत के लिए बेहद लाभदायी बनाते हैं. इसका सेवन शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देता है. अंजीर में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. सुबह खाली पेट अंजीर के पानी का सेवन करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं से आपको राहत दिला सकता है. खासकर तीन लोगों के लिए इसका सेवन अमृत के समान हो सकता है. आइए जानते हैं किन 3 लोगों को अंजीर के पानी का सेवन जरूर करना चाहिए. 

इन 3 लोगों को सुबह उठते ही पीना चाहिए अंजीर का पानी (These 3 People Must Drink Anjeer Water Emoty Stomach)

ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ खा लें 2 कली कच्चा लहसुन, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

कब्ज 

जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है और पेट सही से साफ नहीं हो पाता है उनके लिए अंजीर के पानी का सेवन किसी दवा से कम नहीं है. अंजीर के पानी में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. सुबह खाली पेट इसके पानी का सेवन आंतों की सफाई करके पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है.

Advertisement

वीकनेस 

जिन महिलाओं और पुरुषों को कमजोरी, थकान और स्ट्रेस की समस्या रहती है, उनके लिए भी अंजीर के पानी का सेवन बेहद लाभदायी साबित हो सकता है. अंजीर के पानी में आयरन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ऐसे में इसका सेवन शरीर को ऊर्जा देने में मदद करने के साथ ही खून की कमी को दूर करने में भी लाभदायी होता है. 

Advertisement

हाई कोलेस्ट्रॉल

अंजीर में पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, ऐसे में अंजीर के पानी का सेवन सेवन बीपी के मरीजों और जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. यह बीपी को कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकता है. 

Advertisement

कैसे बनाएं अंजीर का पानी ( How to Make Anjeer Water)

  • अंजीर का पानी बनाने के लिए 2-3 सूखे अंजीर को एक गिलास पानी में रात भर के लिए भिगो दें. 
  • सुबह इस पानी को पी लें और अंजीर को चबाकर खा लें. 

History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास|Swaad Ka Safar

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump ने भारत की Economy को मृत बताया तो क्यों Rahul Gandhi ने उसे सही ठहराया? | Khabron Ki Khabar