हड्डियों की कमजोरी, दर्द, कट कट की आवाज आने की समस्या को दूर करेंगे डॉक्टर के बताए ये 5 घरेलू नुस्खे

Bones Health: बढ़ती उम्र के साथ लोगों की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. जिसकी वजह से लोगों को ज्वाइंट पेन रहता है तो वहीं कई लोगों की हड्डियों से कट-कट की आवाज भी आने लगती है. इस समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं डॉक्टर के बताए ये 5 घरेलू नुस्खे.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
Strong Bones: हड्डियों को लोहे की तरह मजबूत बना देंगे ये घरेलू उपाय.

Bones Health: बढ़ती उम्र के साथ लोगों की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. जिसकी वजह से लोगों को ज्वाइंट पेन रहता है तो वहीं कई लोगों की हड्डियों से कट-कट की आवाज भी आने लगती है. बोन्स और ज्वाइंट्स की जब हम बात करते हैं तो आमतौर पर तीन तरह की प्रॉब्लम्स सभी को फेस करनी पड़ सकती हैं. आर्युवेदिक और यूनानी डॉक्टर सलीम जैदी ने इसकी वजह और इसके देसी उपचार बताएं हैं. आइए जानते हैं-

पहली चीज तो हो सकती है कि आपके जॉइंट्स के अंदर पेन है इंफ्लेमेशन है अब यह पेन और इंफ्लेमेशन आपको अर्थराइटिस की वजह से भी हो सकता है. आपके जोड़ों के अंदर सूजन हो जाती है उसकी वजह से भी हो सकता है. या फिर और किसी कारण से भी इंजरी की वजह से भी हो सकता है. 

दूसरी बहुत कॉमन प्रॉब्लम जो कि अक्सर देखी जाती है वो है आपकी हड्डियों का कमजोर हो जाना यानी आपकी बोन की जो डेंसिटी है वो कई बार कम हो जाती है. उसमें कैल्शियम कम हो जाता है और आपकी बोन्स कमजोर हो जाती हैं. इस कमजोरी की वजह से आपको चलने फिरने में दर्द की शिकायत होती है और आपकी जो हड्डियां है वो बहुत आसानी से फ्रैक्चर भी हो सकती है. 

तीसरी जो बहुत कॉमन प्रॉब्लम है वो है क्रैपिटस यानी कि आपके जोड़ों के अंदर से कटकट की आवाजें आना. अक्सर आपने देखा होगा बहुत से लोग जब उठते बैठते हैं तो उनके जोड़ों में से स्पेशली जो नीज होती है उनमें से कटकट की आवाजें आती हैं. ये आवाजें आने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे कॉमन जो कारण है वो यह कि आपकी जो हड्डी के अंदर जोड़ के अंदर जो कार्टिलेज होता है जो कि प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है आपके जोड़ों को और चिकनाहट प्रोवाइड करता है वो कार्टिलेज कई बार डिजनरेट हो जाता है खत्म हो जाता है. इसकी वजह से जब आपके जोड़ आपस में घिसते हैं और आपकी हड्डियां आपस में टकराती हैं तो उसकी वजह से ये कटकट की आवाजें आ सकती हैं. ये कटकट की आवाजें शुरुआत में तो आपको कोई दर्द या प्रॉब्लम क्रिएट नहीं करती है बट धीरे-धीरे कुछ समय बाद इसके अंदर दर्द भी हो सकता है और आपके जोड़ों के अंदर मूवमेंट करने में आपको प्रॉब्लम भी हो सकती है. तो इसलिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आप इस तरह की कोई भी प्रॉब्लम आपको हो तो उसको समय रहते इलाज कराएं.

हड्डियों का दर्द दूर करने का घरेलू उपाय

ये भी पढ़ें: रात को सोने से पहले दूध या गुनगुने पानी के साथ पी लें 1 चम्मच सोंठ पाउडर, इन 4 समस्याओं के लिए है रामबाण

एलोवेरा

आपकी हड्डियों को और आपके जोड़ों को मजबूत बनाने के लिए और दर्द को ठीक करने में एलोवेरा आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है.  ये एक बहुत ही पॉपुलर आयुर्वेदिक हर्ब है जिसको अक्सर हम लोग स्किन के लिए यूज करते हैं. लेकिन बहुत बहुत सारी स्टडीज हो चुकी हैं जिससे यह पता चला है कि एलोवेरा आपको ज्वाइंट पेंस में भी काफी ज्यादा फायदा करता है. यह आपके ज्वाइंट्स के अंदर जो सूजन होती है उसको कम करने का काम करता है और सबसे इंपॉर्टेंट चीज ये कि आपके जो जॉइंट के अंदर जो चिकनाई होती है उसको बढ़ाकर आपके रेंज ऑफ मोशन को बढ़ाने का काम करता है. इसके साथ-साथ ये आपकी हड्डियों को भी मजबूत बनाता है और उनको लचीला बनाता है.

Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा को आप दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं इंटरनली भी और एक्सटर्नली भी. इंटरनल इस्तेमाल के लिए इसको आप एलोवेरा जेल की या एलोवेरा जूस की शक्ल में लेते हैं पानी में डाल के दिन में दो बार ले सकते हैं. अगर आप इसको एक्सटर्नली लगाना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत सारे जेल्स और ऑइंटमेंट्स आते हैं दर्द निवारक जिनके अंदर एलोवेरा पाया जाता है तो उनको भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

शल्लकी

शल्लकी भी एक बहुत बढ़िया एंटी इन्फ्लेमेटरी हर्ब है जो कि पेन और इंफ्लेमेशन को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. शलाकी बेसिकली एक तरह का गोंद होता है जो कि बोसवेलिया सरेटा नाम के एक ट्री से लिया जाता है. शलाकी को अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको अर्थराइटिस के केस में स्पेशली बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा. बहुत सारी स्टडीज हुई है जिसमें यह पता चला है कि ऑस्टो अर्थराइटिस के केस में रूमेटॉन अर्थराइटिस के केस में और गाउट के केस में आपको बहुत ही इफेक्टिव रिजल्ट्स मिलते हैं शलाकी की मदद से.

Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल

शलाकी को सप्लीमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. मार्केट में बहुत सारी कंपनीज के अलग-अलग सप्लीमेंट्स आते हैं जिसमें शलाकी पाया जाता है. तो आप किसी भी अच्छी कंपनी का किसी भी अच्छे ब्रांड का प्रोडक्ट ले सकते हैं और उसको यूज कर सकते हैं.

यूकेलिप्टस ऑयल

यूकेलिप्टस ऑयल भी एक बहुत ही पॉपुलर चीज है. अर्थराइटिस और नॉन अर्थराइटिस को ठीक करने के लिए. अगर आप यूकेलिप्टस ऑयल को इस्तेमाल करते हैं एक्सटर्नली लगाते हैं अपने जॉइंट्स पर और बोन्स पे तो इससे आपकी बोन्स और जॉइंट्स स्ट्रांग बनते हैं हेल्दी रहते हैं वहां ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है और इसके साथ-साथ आपके जॉइंट्स के अंदर जो इंफ्लेमेशन आ जाती है और जो दर्द होता है उसकी वजह से वह बहुत ज्यादा हद तक कम हो जाता है. अगर आपके जॉइंट्स और बोनस के अंदर दर्द है अर्थराइटिस की वजह से या और किसी भी कारण से तो आप यूकेलिप्टस ऑयल को एक बार इस्तेमाल जरूर करिए यह आपको बहुत ही जबरदस्त रिजल्ट देगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Weight Loss के लिए खा रहे हैं ओट्स तो जानिए क्या है Oats खाने का सही तरीका, जान लें ये जरूरी बातें

कैसे करें इस्तेमाल

दिन में कम से कम एक या दो बार आपको इसको मलना होता है अपने जॉइंट्स पर और बोन्स पर जहां पर भी आपको दर्द है और इसको लगाने के बाद अगर आप थोड़ी सिकाई कर लेते हैं गर्म कपड़े से या गर्म पानी की बोतल से तो उससे आपको और भी ज्यादा बढ़िया रिजल्ट्स मिल जाएंगे.

Advertisement

अदरक 

अदरक भी एक बहुत ही इफेक्टिव चीज है आपके जॉइंट पेन्स को कम करने के लिए और आपके जॉइंट्स को और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए. जिंजर के अंदर एक एक्टिव कंपाउंड पाया जाता है जिंजरोल जो कि एक बहुत ही बढ़िया एंटीइन्फ्लेमेटरी एजेंट होता है. कुछ स्टडीज में तो यहां तक भी पाया गया है कि जिंजरोल का जो इफेक्ट है वो करीब-करीब इतना ही है जितना कि बहुत सारी पेन किलर्स का होता है. 

कैसे करें इस्तेमाल

अगर आप अदरक को इस्तेमाल करना चाहते हैं अपने बोनस और जॉइंट्स को हेल्दी बनाने के लिए तो उसके लिए आपको इसे इंटरनली इस्तेमाल करना होता है. इसका पानी अगर आप पीते हैं तो उससे आपको बेस्ट रिजल्ट्स मिलते हैं. अदरक का पानी बनाने के लिए आप एक चम्मच कसा हुआ अदरक एक गिलास पानी के अंदर उबाल सकते हैं और उसको पी सकते हैं. दिन में एक या दो बार लेना बढ़िया रहता है. अगर आपके पास अदरक साबुत नहीं है तो आप अदरक का पिसा हुआ पाउडर भी ले सकते हैं जिसको सोंठ बोला जाता है. 

हल्दी

जोड़ों के दर्द की बात हो रही है और हल्दी का नाम ना आए यह तो बहुत बड़ी नाइंसाफी वाली बात होगी. हल्दी दर्द को और सूजन को कम करने में मदद करती है.   हल्दी के अंदर पाए जाने वाला करक्यूमिन एक बहुत ही बढ़िया एंटीइन्फ्लेमेटरी एजेंट होता है यानी हमारी बॉडी के अंदर जोड़ों के अंदर जो दर्द और सूजन होती है उसको कम करने का काम करता है. स्पेशली अगर हमें ऑस्टो अर्थराइटिस है या रिमेट इड अर्थराइटिस है तो ऐसे केसेस में तो बहुत ही अमेजिंग रिजल्ट्स हमको मिलते हैं. 

कैसे करें इस्तेमाल 

इसको आप दो तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. पहला तरीका तो यह है कि आप इसको रात को सोते समय एक गिलास पानी के अंदर एक चम्मच मिलाकर पी लीजिए इसके अंदर पानी में अगर आप इसको लेंगे तो थोड़ा सा अगर आप पिसा हुआ काली मिर्च भी डाल देंगे तो उससे जो हल्दी का अब्जॉर्प्शन है वो आपकी बॉडी में और ज्यादा हो जाएगा. अगर आप पानी के साथ इसको नहीं लेना चाहते हैं तो दूसरा तरीका है दूध के साथ लेने का तो एक गिलास हल्के गुनगुने दूध के अंदर एक चम्मच डाल कर इसे पी सकते हैं.  

कैसे रखें हड्डियों का ख्याल 

खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए आपको अपनी डाइट और न्यूट्रिशन का ध्यान रखना है. अगर आप की बॉडी के अंदर कैल्शियम की कमी हो जाती है या मैग्नीशियम की कमी हो जाती है या जिंक की कमी हो जाती है तो उसकी वजह से आपकी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और आपके अंदर अर्थराइटिस होने के चांसेस या आपके जॉइंट्स में पेन होने के चांसेस या आपकी हड्डियों में दर्द होने के चांसेस जो हैं वो बढ़ जाते हैं तो इसलिए बहुत ही जरूरी है कि आप अपने न्यूट्रिशन पे ध्यान दें कि आप क्या खा पी रहे हैं.

History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास|Swaad Ka Safar

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Hawaii Kilauea Volcano Eruption: हवाई द्वीप का किलाउआ ज्वालामुखी एक बार फिर फटा | News Headquarter