ओडिशा के संबलपुर जिले में प्रवासी मजदूर जूल शेख की कथित रूप से भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. हमलावरों ने मजदूरों पर बांग्लादेश के अवैध प्रवासी होने का आरोप लगाते हुए पहचान पत्र दिखाने को कहा. वैध पहचान पत्र दिखाने के बावजूद हमलावरों ने जूल शेख पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.