Sawan 2024: सावन में व्रत के दौरान खाएं ये चीजें, नहीं आएगी कमजोरी

सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में शिवभक्त अपने-अपने हिसाब से भगवान भोले को खुश करने में लगे हुए हैं. कई भक्त उपवास रखकर सावन का महीना मनाते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि ऐसे में व्रत के दौरान लोगों को चक्कर आना, कमजोरी जैसी समस्याएं आ सकती है. अक्‍सर व्रत के दौरान लोगों को कमजोरी का अनुभव होने लगता है. ऐसा इसलिए होता है कि हम अपने भोजन में ऐसी चीजें शामिल करना भूल जाते हैं, जो हमें पूरे दिन एनर्जी देती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में शिवभक्त अपने-अपने हिसाब से भगवान भोले को खुश करने में लगे हुए हैं. कई भक्त उपवास रखकर सावन का महीना मनाते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि ऐसे में व्रत के दौरान लोगों को चक्कर आना, कमजोरी जैसी समस्याएं आ सकती है. अक्‍सर व्रत के दौरान लोगों को कमजोरी का अनुभव होने लगता है. ऐसा इसलिए होता है कि हम अपने भोजन में ऐसी चीजें शामिल करना भूल जाते हैं, जो हमें पूरे दिन एनर्जी देती है. हालांकि, उपवास धार्मिक कारणों के साथ-साथ शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है.

न्यूट्रिशनिस्ट सोनिया शर्मा ने आईएएनएस को बताया, "फास्टिंग करना शरीर के लिए हर तरीके से फायदेमंद है. फास्टिंग के बारे में कहा जाता है कि यह आध्यात्मिक रूप से तो शरीर के लिए बेहतर होता ही है, शरीर की गंदगी को भी साफ करता है. वैसे तो हर व्‍यक्ति को सप्‍ताह में एक बार फास्टिंग जरूर करनी चाहिए. फास्टिंग में कहा जाता है कि आप सात्विक भोजन ही लें, इसके पीछे यह कारण है कि इससे आपका ऑरा क्‍लीन रहता है, जिससे आपका मन सकारात्‍मक चीजों में लगा रहता है. फास्टिंग मेडिटेशन में भी मदद करती है."

Somvar Vrat 2024: सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं, क्या नहीं

उन्होंने कहा, "उपवास कई तरह के होते हैं, जो केवल जल, फल या एक समय का भोजन रखकर भी किए जाते हैं. यह सभी तरह की फास्टिंग शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद रहती है. फास्टिंग के दौरान शरीर आराम कर रहा होता है. ऐसे में डिटॉक्स होने के साथ शरीर हमारी आंत की सफाई कर रहा होता है. फास्टिंग हमें कई खतरनाक बीमारियों से भी बचाती है, जिसमें हाई कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग, हाई बीपी जैसी बीमारियां शामिल हैं."

Advertisement

फास्टिंग में आपको कमजोरी का अनुभव नहीं हो इसके लिए सोनिया शर्मा ने बताया, "ऐसे में आपको फल, बादाम, अंजीर, अखरोट और मखाने जैसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. इसके साथ 'बनाना शेक' भी आपको पूरे दिन एनर्जी देगा. प्रोटीन और कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए दूध और डेयरी से बनी चीज खाना सही है."

Advertisement

Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका है HPV Vaccine, जानिए किसे और कब लेना चाहिए HPV वैक्सीन

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि, भाषण से पहले हाथ जोड़ मौन खड़े रहे PM Modi | Bihar