20 अगस्त 1921 को केरल के मालाबार में मोपला विद्रोह शुरू हुआ, जो ब्रिटिश और जमींदारों के खिलाफ था. ये आंदोलन किसानों ने भारी टैक्स और शोषण के विरोध में शुरू किया, लेकिन ये सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया. मोपला विद्रोह ने हिंदू-मुस्लिम संबंधों को खराब किया और बाद में भारत के विभाजन की मांग को बढ़ावा दिया.