नींबू को फ्रीज में रखते समय ये गलती ना करें, सही तरीका जान गए तो 3-4 हफ्ते रहेंगे ताजा

Nimbu Ko Fresh Kaise Rakhe: आज हम आपको नींबू को लंबे समय तक घर पर कैसे फ्रेश रखा जाए इसके बारे में बताने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to store nimbu?

Nimbu Ko Fresh Kaise Rakhe: सलाद हो या सब्जी हर चीज का स्वाद बढ़ाने का काम करता है नींबू और यही कारण हैं लोग ज्यादा मात्रा में इसे खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसा अक्सर देखा जाता है कि कुछ ही दिनों में नींबू सूखने लगते हैं, नरम हो जाते हैं या उन पर फंगस लग जाती है. ऐसे में इन्हें लंबे समय तक फ्रेश रखना एक बड़ी समस्या बन जाती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और राहत पाना चाहते हैं, तो स्टोरी में बने रहिए. आज हम आपको नींबू को लंबे समय तक घर पर कैसे फ्रेश रखा जाए इसके बारे में बताने वाले हैं.

नींबू को सूखने से कैसे बचाएं?

इसे भी पढ़ें: फूड पॉइजनिंग होने पर भूल कर भी मत कीजिए ये गलती, डॉक्टर से जानिए घर बैठे कैसे पा सकते हैं राहत

इन बातों का रखें ध्यान:

  1. मध्यम आकार वाला नींबू खरीदें: नींबू खरीदते समय देखें वह ज्यादा नरम या दाग-धब्बे वाले न हो और मध्यम आकार के नींबू ही खरीदें क्योंकि यह ज्यादा समय तक फ्रेश रह सकते हैं.
  2. धोकर न रखें: ज्यादातर लोग नींबू लाने के बाद उन्हें तुरंत धोकर रख देते हैं, जिससे उनमें नमी रह सकती है और वे जल्दी खराब हो सकते हैं. इसलिए नींबू को इस्तेमाल करने से पहले ही उन्हें धोएं.
  3. फ्रिज में नींबू कैसे रखें: फ्रिज में नींबू रखते समय उन्हें एयरटाइट डिब्बे या ज़िप लॉक बैग में डालकर स्टोर करें. इस तरीके से नींबू रखने से वह 3 से 4 हफ्ते तक आसानी से फ्रेश रह सकते हैं.
  4. नमक या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: नींबू को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा नमक या बेकिंग सोडा डालकर नींबू को अच्छी तरह धोकर सुखा लें. ऐसा करने से नींबू फंगस और बैक्टीरिया से दूर रहेगा.
  5. कटे हुए नींबू को खुले में न रखें: अगर नींबू कट गया हो, तो उसे यूं ही खुले में न छोड़ें. उसे फ्रेश रखने के लिए उसके कटे हिस्से पर हल्का नमक लगाएं और एयरटाइट डिब्बे में रखकर फ्रिज में रखें. ऐसा करें से नींबू जल्दी खराब नहीं होगा.

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi को अपशब्द कहने पर सदन में हंगामा, Priyanka Gandhi ने कह दी ये बात| Parliament Winter Session