माँ बनने वाली मसाबा गुप्ता ने नाश्ते से पहले यह खाया हेल्दी और टेस्टी फूड, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

मसाबा गुप्ता की फूड डायरी देखकर हमेशा ही मुंह में पानी आ जाता है. इस बार भी उन्होंने अपने हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मसाबा गुप्ता के खाने-पीने से जुड़े पोस्ट हमेशा देखने लायक होते हैं. चाहे वो संडे के ब्रेकफास्ट री फोटोज शेयर करना हो या आलू को अपनी "लाइफ" कहना हो, एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर हमेशा अपने खाने-पीने की डायरीज से हमें सरप्राइज करती रहती हैं. बता दें कि उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में अपने ब्रेकफास्ट से पहले के खाने की एक फोटो शेयर की. उनको कुछ इलेक्ट्रोलाइट्स की ज़रूरत थी. इसके लिए, उन्होंने नारियल पानी, संतरे और पिंक साल्ट का यूज करके एक खास ड्रिंक तैयार की. फोटो में, हम छोटे बाउल में ब्लूबेरी और साइड में एक गिलास रखा देख सकते हैं. ड्रिंक की रेसिपी शेयर करते हुए, उन्होंने कहा, "आधा संतरा, नारियल पानी, चुटकी भर गुलाबी नमक."

मसाबा गुप्ता ने इस गुजराती डिश को लेकर कही ये बात, यहां देखें पोस्ट

यहां देखें मसाबा गुप्ता की स्टोरी:

बता दें कि ये पहली बार नही है जब मसाबा गुप्ता ने अपनी फूड डायरी शेयर की है. प्रेगनेंसी क्रेविंग्स से लेकर हेल्दी फूड तक वो अपनी फूड डायरीज को शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले मसाबा गुप्ता की फूड डायरी में हमेशा हेल्दी और टेस्टी खाना शामिल होता है. बता दें कि एक बार फिर फैशन डिज़ाइनर से एक्ट्रेस बनी मसाबा ने आपके मुंह में पानी लाने की तैयारी कर ली है. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा खाया जो अमूमन लोगों की फेवरेट फूड लिस्ट में पहले नंबर पर हो सकता है. पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

जल्द ही मां बनने वाली मसाबा अपने खाने का खास ख्याल रख रही हैं और साफ-सुथरा खाना पसंद करती हैं. इतना ही नहीं, वो अपनी ऑनलाइन फैमिली के साथ टिप्स और रेसिपी शेयर करना भी नहीं भूलती हैं. मसाबा ने अपनी सेहतमंद और मुंह में पानी लाने वाली रेसिपी की एक फोटो शेयर की है. एक गर्म पाव से शुरू करें और इसे हल्का टोस्ट करें. फिर, टोस्टेड पाव के ऊपर  गुआकामोल फैलाएं. आखिर में, गुआकामोल के ऊपर थाई मिर्च के साथ शहद लगाकर स्वाद बढ़ाएं. मसाबा 'नोमैड फूड प्रोजेक्ट' से हॉट हनी की सलाह देती हैं. पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित