मलाइका अरोड़ा को बेहद पसंद है इस आटे से बने लड्डू, जानें रागी आटे के फायदे और आसान रेसिपीज

Malaika Arora Healthy Food: मलाइका अरोड़ा खुद को फिट रखने के लिए खाती हैं इस आटे के लड्डू. जानें इस आटे के और भी फायदे और रेसिपीज.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Malaika Arora: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा उन सेलेब्स में हैं जो अपने फैंस से सोशल मीडिया पर हमेशा जुड़ी रहती हैं. वो कब कहां है, क्या कर रही हैं, क्या खा रही हैं, कहां घूम रही हैं ये सब वो अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसके अलावा मलाइका अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. 49 साल की उम्र में वो खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज, योग तो करती ही हैं इसके साथ ही वो अपनी डाइट का भी ख्याल रखती हैं. मलाइका फूडी हैं लेकिन वो अपने खाने में हेल्दी चीजें भी शामिल करती हैं. इस बार मलाइका ने खुद को फिट रखने के लिए क्या खाती हैं सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मलाइका ने अपनी स्टोरी पर रागी के लड्डू को फोटो शेयर की हैं. इसमें मलाइका के हाथ में रागी लड्डू है. इसके साथ उन्होंने लिखा, "Loving These Healthy Ragi laddoos Pooja". 

मलाइका अरोड़ा ने संडे को किया फुल एंज्वाय, टेस्टी फूड देखकर ड्रूल करने लगे फैंस- Pics Inside

यहां देखें स्टोरी:

रागी एक ऐसा अनाज हैं जो कई ऐसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. आपको बता दें कि रागी को नाचनी, फिंगर मिलेट आदि नामों से भी जाना जाता है. रागी को डाइट में शामिल कर कई बीमारियों के खतरे से बचे रहते हैं.  इतना ही नहीं इसे डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है. तो अब जब आप इसके फायदे जान ही गए हैं तो चलिए जानते हैं रागी से बनने वाली  कुछ ऐसी ही रेसिपीज जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हैं. रेसिपीज जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article