Leftover Dal Sandwich Recipe: भारतीय खाने की थाली में दाल का एक प्रमुख स्थान होता है. लंच हो या फिर डिनर कई लोगों के लिए बिना दाल के खाना अधूरा सा लगता है. इसलिए हर घर में दाल आमतौर पर बनती ही है. कई बार ऐसा होता है कि रात में बनाई हुई दाल बच जाती है. ऐसे में आप सोचते होंगे कि आखिर इस दाल का करें क्या तो आज हम आपकी इस समस्या का एक बेहतरीन हल लेकर आए हैं. आज हम आपको बताएंगे दाल से बने सैंडविच बनाने की रेसिपी. आपने कभी सोचा है कि आप दाल को ब्रेड के साथ भी खा सकते हैं? अगर नहीं तो अब आप खुद इसे ट्राई करें. दाल सैंडविच को आसानी से बनाकर तैयार किया जा सकता है. आइए जानतें है इस सैंडविच की आसान रेसिपी.
गर्मी में खानी चाहिए इन 4 आटे की रोटियां, शरीर रहता है ठंडा और इम्यून सिस्टम भी होता है बूस्ट
दाल सैंडविच बनाने के लिए सामग्री ( Dal Sandwich Ingredients):
- 1/2 - कप प्याज (बारीक कटा हुआ )
- 1/2 - कप टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- 1/2 - कप खीरा
- 1/2 - कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ )
- 1/2 - टेबल स्पून चिली फ्लेक्स
- 1 टी स्पून - ऑरेगैनो
- 1 - टेबल स्पून बटर
- बची हुई दाल
- 2-4 ब्रेड स्लाइस
दाल सैंडविच बनाने की रेसिपी ( Dal Sandwich Recipe):
- दाल सैंडविच बनाने के लिए एक ब्रेड स्लाइस पर दाल को अच्छे से स्प्रेड कर लें.
- अब उसमें सारी सब्जियां डालें.
- पनीर का एक टुकड़ा रखें और सीज़निंग छिड़कें.
- अब इसके ऊपर ब्रेड का दूसरा स्लाइस रखें.
- अब एक पैन में थोड़ा मक्खन डालें और उस पर सैंडविच को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेंके.
- अब इसे एक प्लेट में निकालें.
- आपके प्रोटीन से भरपूर दाल सैंडविच बनकर तैयार हैं.