Krishna Janmashtami 2023: जानिए कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भोग के लिए जरूर बनाएं ये खास प्रसाद

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पर भक्त व्रत रखकर रात्रि 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण की विशेष पूजा करते हैं और रातभर भजन कीर्तन करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जरूर लगाएं धनिया पंजीरी का भोग.

Krishna Janmashtami 2023: हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण (Lord Krishna) को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय देवकी मां के गर्भ से श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पर भक्त व्रत रखकर रात्रि 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण की विशेष पूजा करते हैं और रातभर भजन कीर्तन करते हैं. आइए जानते हैं कि इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत कब रखा जा रहा है, इस दिन कैसे पूजा की जानी चाहिए और किस चीज का भोग भगवान को लगाना चाहिए.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तिथि और पूजा विधि (Sri Krishna Janmashtami Tithi and Puja Vidhi)

Bahula Chouth 2023: इस दिन रखा जाएगा बहुला चौथ का व्रत, भूलकर भी न बनाएं गाय के दूध से प्रसाद, पूजा में चढ़ाएं इस दाल से बना भोग

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर, बुधवार के दिन मनाई जाएगी. पूरे दिन व्रत का पालन कर भक्त रात 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण का जन्म होने पर पूजा पाठ कर व्रत का पारण करेंगे.

इस दिन लड्डू गोपाल को पीले रंग के नए वस्त्र पहनाएं. उनका श्रृंगार करें, बांसुरी और मोर पंख चढ़ाएं. पालने में रखकर लड्डू गोपाल को झूला झुलाएं. फल में खीरे का भोग जरूर लगाएं. इसके साथ ही जन्माष्टमी पर खासकर पंजीरी का भोग लगाया जाता है.

धनिया पंजीरी बनाने की रेसिपी (Dhaniya Panjiri Recipe)

इस एक चीज को 5 तरीकों से कर लीजिए इस्तेमाल, चेहरा बन जाएगा जवां, 40 में दिखने लगेंगे 20 के

सामग्री

  • 1 कप धनिया पाउडर 
  • 3 चम्मच घी 
  • आधा कप चीनी पाउडर 
  • आधा कप कटे हुए मखाने 
  • आधा कप कद्दूकस नारियल 
  • बारीक कटे हुए काजू
  • बारीक कटे हुए बादाम
  • चिरौंजी
  • खरबूज के बीज

बनाने का तरीका (How to make dhaniya panjiri)

सबसे पहले एक कहाड़ी में घी गर्म कर उसमें धनिया को डाल कर भूनें. 5-7 मिनट तक भूनने के बाद उसे एक प्लेट में निकाल लें. अब फिर से कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें मखाना, काजू, बादाम समेत सभी मेवे को डाल कर भून लें. अब कहाड़ी में धनिया, चीनी और नारियल को भी मिला लें और फिर गैस से उतार कर पंजीरी को भोग वाली थाली में निकाल लें. आपकी धनिया पंजीरी बनकर तैयार है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News