वलसाड की रिया ने एक साल पहले अपने भाई शिवम की कलाई पर राखी बांधी थी और अब वही हाथ अनामता को मिला है. अनामता का हाथ करंट लगने के कारण काट कर हटाना पड़ा था. ऑपरेशन के जरिए उसमें रिया का हाथ जोड़ा गया. रिया के निधन के बाद उनके परिवार ने अंगदान का निर्णय लिया था. अनामता ने उसी हाथ से शिवम को राखी बांधी.