केरल के 22 लोगों का समूह गंगोत्री दर्शन के लिए गया था, जो धराली में आई आपदा से बच निकला. गंगोत्री से लौटते समय पुलिस ने लैंडस्लाइड के कारण आगे न जाने को कहा था और वहीं रोक दिया. धराली में भारी भूस्खलन से पूरा गांव और बाजार तबाह हो गया, जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए.