पिछले दस महीनों में ई20 ईंधन के उपयोग से इंजन में किसी भी प्रकार की खराबी या ब्रेकडाउन की सूचना नहीं मिली है. ब्राजील में वर्षों से ई27 ईंधन का बिना किसी समस्या के सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है. ई20 ईंधन से ग्रीनहाउस गैसों में कमी, वायु गुणवत्ता में सुधार और विदेशी मुद्रा की बड़ी बचत हुई है.