कोलकत्ता के स्ट्रीट फूड वेंडर ने अंडे और कोक के साथ बनाई ऐसी डिश, देख कर आपके भी उड़ जाएंगे होश

कोलकाता के एक स्ट्रीट फूड वेंडर ने अंडे और कोका कोला को मिलाकर बनाई ऐसी डिश, जिसे देख उड़ गए लोगों के होश.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वीडियो को 4.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
Photo Credit: Instagram/@streetfoodjourn3y

आज की पाक कला की दुनिया में बोल्ड फ्यूजन रेसिपी कोई नई बात नहीं है. हर दिन, इंटरनेट पर ऐसे अनोखे फूड आइटम्स देखने को मिलते हैं जिसमें लोग अपनी तरफ से कुछ अलग और अनोखा बनाने की कोशिश करते हैं. खाने के किए गए इस फ्यूजन को जहां कुछ लोग बहुत पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे पसंद नहीं करते हैं. सोशल मीडिया पर आय दिन कोई ना कोई ऐसा वीडियो देखने को मिल जाता है जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर्स खाने के साथ कुछ अनोखा और कई बार अजीब करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. कोलकाता में एक स्ट्रीट फूड विक्रेता ने अपने लेटेस्ट आविष्कार के साथ फ्यूजन को अगले लेवल पर ले गए हैं. उन्होंने बनाया है कोक स्क्रैम्बल्ड एग्स. एक फूड कंटेंट क्रिएटर ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वेंडर कोका-कोला के एक कैन को फ्राइंग पैन में डालते हुए देखा गया है. दिलचस्प बात यह है कि जब तक कोक गर्म होता है, वेंडर लापरवाही से अपनी शर्ट पहन लेता है.

फिर, वो उसी बर्तन में छह अंडे फोड़ता है और उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक के साथ अच्छी तरह से मिलाता है. फिर वो उसी पैन में प्याज और हरी मिर्च के कुछ टुकड़े भी काटता है और उन्हें अंडों के साथ अच्छी तरह मिलाता है, आखिर में वो उसके ऊपर से टमाटर के कुछ स्लाइस से गार्निश करता है और अपने कस्टमर्स को गरमागरम सर्व करता है. क्लिप के कैप्शन को पढ़ने से हमें पता चलता है कि इस कोक स्क्रैम्बल्ड एग्स रेसिपी की कीमत 100 रुपये है.

इन 5 समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है शहतूत का सेवन, जानिए इसके लाभ

यहां देखिए वायरल वीडियो:

वीडियो को अब तक 4.5 मिलियन बार देखा जा चुका है, जिससे दुनिया भर के खाने के शौकीन इंडियन स्ट्रीट फूड रेसिपी से हैरान हैं. एक यूजर ने कहा, "अपने दुश्मन के लिए खाना." दूसरे ने कहा, "कोक के साथ घर का बना दस्त." किसी ने मजाकिया अंदाज में इसे "एगकोला वायरस" कहा. "भाई, अगली बार रेड बुल, प्लीज़," एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा. "ज़्यादा पके हुए अंडे और दस्त."

एक कमेंट में लिखा था, "कोला एग टोमैटो पेपर," जिसके बाद खुशी के आंसू वाले इमोजी की एक लाइन थी. एक मजेदार कमेंट में लिखा था, "जब उसने शर्ट पहनी तो मुझे तुरंत पता चल गया कि वह एक मास्टर शेफ है." 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pawan Singh से कितना ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं उनकी पत्नी Jyoti Singh? Bhojpuri | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article