Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लंच बॉक्स में बनाएं टेस्टी इंस्टेंट ढ़ोकला, नोट कर लें रेसिपी

Kid's Lunchbox Recipe: यह गुजराती व्यंजन लाइट, सॉफ्ट, हेल्दी है और लगभग तुरंत तैयार हो जाता है. इसे आपका बच्चा मन से खाएगा और पूरा टिफिन खत्म कर के ही आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सफेद ढोकला खाने में स्वाद से भरपूर होता है.
Photo Credit: iStock

Kid's Lunchbox Recipe: अगर आप एक मां है और आपका बच्चा स्कूल जाता है तो आपके दिमाग में भी हमेशा यही बात रहती होगी की आखिर आज उसके लंच बॉक्स में ऐसा क्या बनाएं जो टेस्टी हो और हेल्दी भी. क्योंकि बच्चों को आज के समय पर हेल्दी चीजें कम ही पसंद आती हैं. हरी सब्जियां देखकर तो वो मुंह ही बना लेते हैं. इसके साथ ही सुबह की भागदौड़ के चलते हम ऐसी चीज की तलाश में रहते हैं जो झटपट बनकर तैयार भी हो जाए और खाने में ऐसी हो कि बच्चा पूरा खत्म करें. आज हम आपको एक ऐसी ही डिश के बारे में बताएंगे और वो है सफेद ढोकला. यह गुजराती व्यंजन लाइट,फ्लफी, हेल्दी है और लगभग तुरंत तैयार हो जाएगा.

Photo Credit: iStock

झटपट सफेद ढोकला कैसे बनाएं | सफेद ढोकला रेसिपी

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चों के टिफिन में बनाएं टेस्टी बीटरूट चीला, नोट करें रेसिपी खुश होकर खाएंगे

झटपट सफेद ढोकला बनाना आसान है, इसके लिए कम से कम सामग्री और बस कुछ ही स्टेप की जरूरत होती है.

एक कटोरे में सूजी, दही, नमक, कटा हुआ अदरक और कटी हुई हरी मिर्च डालें. अब इसमें धीरे-धीरे पानी डालें, इसे अच्छी तरह मिलाएँ और मिश्रण को लगभग 10 मिनट तक के लिए रेस्ट होने के लिए रख दें. इसके बाद इस बैटर को सही कंसिस्टेंसी में लाने के लिए थोड़ा पानी और डालें. अब इसमें थोड़ा सा फ्रूट सॉल्ट डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएँ. बैटर को ढोकला ट्रे में डालें, इसके ऊपर लाल मिर्च पाउडर छिड़कें और इसे नरम और फूला हुआ होने तक भाप में पकाएँ. जब यह पक रहा हो, तो सरसों के बीज, करी पत्ता, कटी हुई हरी मिर्च और एक चुटकी हिंग के साथ तेल गरम करके तड़का तैयार करें.
इस तड़के को सफेद ढोकला पर डालें और पुदीना चटनी के साथ पैक कर दें.

रेसिपी वीडियो:

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bareilly: जुमे की नमाज से पहले मौलाना Shahabuddin Razvi Bareilvi की मुस्लिमों से अपील | UP News
Topics mentioned in this article