Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लंचबॉक्स में ऐसा क्या बनाया जाए जो आपके बच्चे को पसंद आए. ये टेंशन कई महिलाओं की होती है जिनका बच्चा स्कूल जाता है. हर दिन उनके लंच बॉक्स में कुछ ऐसा बनाना जो आपके बच्चे को पसंद हो ये किसी टफ टॉस्क से कम नही है. इसी के साथ सुबह की भागदौड़ जब आपको कई सारी चीजें एक साथ मैनेज करनी होती है तो ये थोड़ा और मुश्किल होता है. अगर आप भी टिफिन बॉक्स में क्या बनाएं इसको सोचकर परेशान रहते हैं तो आज हमारे पास आपके लिए है एक ऐसी रेसिपी जो झटपट बनकर तैयार हो जाएगी. अगर आप रात को ही तैयारी कर लेते हैं तो 5 मिनट से भी कम समय में टिफिन बॉक्स तैयार हो जाएगा. आइए जानते हैं आलू के सैंडविच बनाने की रेसिपी.
आलू सैंडविच रेसिपी ( Aloo Sandwich Recipe)
सामग्री
- उबले आलू-4
- प्याज -1
- हरी मिर्च-2
- टमाटर- 1
- हल्दी आधा टीस्पून
- नमक स्वादानुसार
आप इस सैंडविच को बनाने की तैयारी रात में ही कर सकते हैं. इसके लिए आप आलू को उबालकर रखें. आप आलू की फिलिंग को रात में तैयार कर के फ्रिज में रख दें. आइए जानते हैं फिलिंग बनाने का तरीका.
रेसिपी
फिलिंग तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में तेल गर्म करें. इसमें प्याज और हरी मिर्च को काटकर डाल दें. जब प्याज लाइट ब्राउन हो जाएं तो इसमें कटा हुआ टमाटर डालें और इसमें नमक और हल्दी डालकर मिक्स करें और ढककर टमाटर के गलने तक पका लें. जब टमाटर अच्छे से गल जाएं तो इसमें मैश किए हुए आलू को डालकर अच्छे से मिक्स करें. और कुछ देर फ्राई कर लें. आपकी फिलिंग बनकर तैयार है. आप इसको ठंडा होने पर फ्रिज में रख दें.
बस आपका आधे से ज्यादा काम हो गया है. सुबह उठने पर आपको ब्रेड लेनी है उसमें आलू वाली फिलिंग भरें और दूसरी ब्रेड से कवर कर के तवे पर सैंडविच को दोनों तरफ से घी या बटर से सेंक लें. आपके सैंडविच बनकर तैयार हैं.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)