Blood Pressure को कंट्रोल करने में मददगार हैं ये फूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल

Hypertension Diet: दुनिया भर में लाखों लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं. हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है. हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण नसों में रक्त का प्रवाह अधिक हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hypertension Diet: हाई ब्लड प्रेशर को लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करके कंट्रोल किया जा सकता है.

Hypertension Diet: दुनिया भर में लाखों लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं. हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है. हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण नसों में रक्त का प्रवाह अधिक हो जाता है. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ने पर हार्ट स्ट्रोट, अटैक, आंखों से कम दिखना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. हाई ब्लड प्रेशर को लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करके कंट्रोल किया जा सकता है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को कई चीजें खाने की मनाही होती है. इन्हें सोडियम का सेवन कम करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही फूड्स के बारे में जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. 

यहां हैं 5 फूड्स जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं-

1. मछली-

मछली को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीज मछली का सेवन कर सकते हैं. मछली में मौजूद ओमेगा -3 फैटी एसिड ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. 

Diabetes के मरीज रोज खाएं ये चीजें, शुगर लेवल रहेगा अंडर कंट्रोल

2. कद्दू के बीज-

कद्दू के बीज में मैग्नीशियम, पोटैशियम, अमिनो एसिड जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने के साथ हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

Mouth Ulcers Remedies: मुंह के छाले से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये प्राकृतिक घरेलू उपाय, मिलेगा झटपट आराम

Advertisement

3. दालें-

दालें प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे गुणों से भरपूर होती हैं. दालों को पोषक तत्वों का खजाना कहा जाता है. दाल को डाइट में शामिल कर हाई ब्लड प्रेशर को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement

4. जामुन-

जामुन में एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है. डायबिटीज रोगी जामुन के बीज के पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

Advertisement

Benefits Of Curd: टमी को फ्लैट करने ही नहीं, इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मददगार है दही, जानें अन्य फायदे

5. गाजर-

गाजर में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए गुणकारी माने जाते हैं. गाजर के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है.


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी