आप भी हैं पानी-पूरी लवर और करते हैं कॉम्पटीशन, तो शेफ पंकज भदौरिया से जानें इसे जीतने का तरीका

कोई नार्मल पार्टी हो या फिर कोई शादी-ब्याह सबसे पहले हर इंसान जिस स्टॉल में जाता है वो है पानी-पूरी का. खाने की शुरूआत इसी स्टार्टर के साथ होती है. इसके बाद नूडल्स, डोसा और अलग-अलग चीजें आती हैं. अगर आप भी गोल-गप्पा लवर हैं तो आपने भी इनको खाने का कॉम्पटीशन जरूर किया होगा?

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस ट्रिक से जीतें गोलगप्पे कॉम्पटीशन.

इंडियन स्ट्रीट फूड की बात आती है तो सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है?  पानी-पूरी ( गोलगप्पे) और चाट? अगर हां तो इस खबर को आखिर तक पढ़िएगा यकीन मानिए ये आपके बहुत  काम आएगी. वैसे तो कई स्ट्रीट फूड हैं जो लोगों के पसंदीदा होते हैं लेकिन जो बात चाट -बताशों की होती है वो किसी और में कहां. कोई नार्मल पार्टी हो या फिर कोई शादी-ब्याह सबसे पहले हर इंसान जिस स्टॉल में जाता है वो है पानी-पूरी का. खाने की शुरूआत इसी स्टार्टर के साथ होती है. इसके बाद नूडल्स, डोसा और अलग-अलग चीजें आती हैं. अगर आप भी गोल-गप्पा लवर हैं तो आपने भी इनको खाने का कॉम्पटीशन जरूर किया होगा? बता दें कि इस बार ऐसा ही कॉम्पटीशन किया है शेफ पंकज भदौरिया ने और उन्होंने इसको जीत भी लिया है. इसके लिए उन्होंने जो ट्रिक अपनाई है वो आपको भी अपनानी चाहिए और आप फिर कभी भी इस कॉम्पटीशन में हारेंगे नहीं. 

बेदाग और ग्लोइंग स्किन के रोज रात ग्लिसरीन में मिलाकर लगाएं किचन में रखी ये चीज, कुछ ही दिनों में दूर होंगे रिंकल्स और पिगमेंटेशन

शेफ ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं. दोनों के सामने पानी-पूरी की प्लेट रखी हुई है और दोनों इनको खाना शुरू करते हैं. जहां एक शख्स एक-एक पानी पूरी को खा रहा है. वहीं पंकज ने पहले सारी पानी-पूरियों को तोड़ दिया है और फिर उनको खाते हुए पानी अलग से पिया है. हालांकि एक बात तय है कि इसको खाने में वो मजा नहीं है लेकिन अच्छी बात यह है कि आप जीत जाएंगे. और जीतने के बाद फिर स्वाद और मजे लेकर अपनी पानी-पूरियों को खाएं. आइए देखते हैं ये वीडियो-

Advertisement

गर्मी में लू से बचाती हैं ये चीजें, यहां पढ़े लिस्ट और आज ही डाइट में कर लें शामिल

Advertisement

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

अब ये वीडियो देखकर यकीनन आपके मुंह में भी पानी आ गया होगा. तो परेशान होने की बात नही है. आप अपने घर पर बनाएं गोल-गप्पे और पानी-पूरी और खाएं मजे से और करें कॉम्पटीशन. गोल गप्पे की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: चीन में अजित डोभाल की कई अहम बैठकों का निकला क्या नतीजा | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article