रखे-रखे पकने और सड़ने लगते हैं आम, तो जान लें इन्हें स्टोर करने का सही तरीका, हफ्ते भर तक ताजा रहेंगे आम

आम को पसंद करने वाले लोग एक साथ ढेर सारे आम ले तो आते हैं लेकिन कभी-कभी इसे ठीक से स्टोर न करने की वजह से आम जल्दी ही खराब भी होने लगते हैं. आइए जानते हैं कि इन्हें कैसे स्टोर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आम को लंबे समय तक ताजे रखने के टिप्स | Tips To Keep Mangoes Fresh

Tips To Keep Mangoes Fresh: गर्मियों के साथ ही फलों के राजा आम (Mangoes) का मौसम भी आ गया है. दशहरी, लंगड़ा, चौसा, तोतापुरी, हिमसागर, मालदा, बादामी, केसर और ढेरों आम के प्रकार और इनका जायका भले ही अलग हो लेकिन आम के दीवानों के दिल में इनके लिए प्यार एक जैसा है. आम को पसंद करने वाले लोग एक साथ ढेर सारे आम ले तो आते हैं लेकिन कभी-कभी इसे ठीक से स्टोर (How to Store Mangoes) न करने की वजह से आम जल्दी ही खराब भी होने लगते हैं. आइए जानते हैं कि आप कई दिनों तक ताजा आम (Fresh Mango) का मजा ले सकें इसके लिए आप इसे किस तरह से स्टोर करें.

आम को स्टोर करने का सही तरीका और आम ताजे रखने के टिप्स  | How to Store Mangoes and Tips To Keep Mangoes Fresh 

फ्रिज में ऐसे करें स्टोर

पके आमों को फ्रेश रखने के लिए उन्हें फ्रिज (Fridge)  में स्टोर करें. फ्रिज में आम 6 दिनों तक चल सकते हैं. आपके फ्रिज का आंतरिक तापमान लगभग 40°F यानी 4°C पर रहना चाहिए. इससे अधिक तापमान में आम सड़ सकते हैं.

कच्चे आमों को रखें अलग

फ्रिज में आम स्टोर करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि पके हुए आमों को कच्चे आमों के साथ स्टोर न करें. कच्चे आमों को अगर आप जल्दी पकाना चाहते हैं तो इन्हें फ्रिज से बाहर ही रखें.

Advertisement

अंडे का पीला वाला भाग खाना चाहिए या नहीं? यहां जानिए क्या है अंडे की जर्दी से जुड़े मिथ की सच्चाई

Advertisement

पेपर बैग

अगर आपके पास फ्रिज नहीं है तो आप आम को पेपर बैग में रख सकते हैं. पेपर बैग एक्स्ट्रा मॉश्चर को सोख लेता है और आम को सड़ने से रोकता है.

Advertisement

फ्रीजर में करें स्टोर

अगर आप आम को इसके सीजन के बाद भी खाना चाहते हैं तो इन्हें पीसेस मे काट लें. आम को उसकी गुठली के समानांतर काटें, फिर चाकू की नोक का इस्तेमाल करके छिलके से गूदे को छोटे क्यूब्स में काट लें. आप चाकू से आम का छिलका नहीं उतर रहा तो इसे कटर से छील लें

Advertisement

आम के टुकड़ों को ज़िपलॉक बैग में पैक करें और सील करें. बैगों को सील करने से पहले उनमें से जितना संभव हो उतना ऑक्सीजन बाहर निकाल दें. अब इन्हें फ्रीजर में डाल दें.

Mango in Diabetes: क्या डायबिटीज के मरीज आम खा सकते हैं? | Kya diabetes me aam khana chahiye

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया